scriptलोकसभा चुनाव नतीजों से एक दिन पहले आई ये बड़ी खबर, परिणाम आने में लगेगा अधिक समय | Election Results 2019 : Rajasthan Lok Sabha Election Result 2019 Live | Patrika News

लोकसभा चुनाव नतीजों से एक दिन पहले आई ये बड़ी खबर, परिणाम आने में लगेगा अधिक समय

locationजयपुरPublished: May 22, 2019 08:51:58 pm

Submitted by:

rohit sharma

Election Results 2019 : लोकसभा चुनाव नतीजों से एक दिन पहले आई ये बड़ी खबर, परिणाम आने में लगेगा अधिक समय

जयपुर।

इस बार लोकसभा चुनाव का परिणाम ( Lok Sabha Election Result 2019 ) आने में समय अधिक लगेगा। इस बार नई व्यवस्था की गई है, जिसके तहत विधानसभा की चक्रीय गणना समाप्त होने के बाद वीवीपैट की पर्चियों को भी गिना जाएगा। राजस्थान कॉलेज में जयपुर ग्रामीण की और कॉमर्स कॉलेज में जयपुर सीट की मतगणना होगी। दोनों ही जगह सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मतगणना कक्षों सहित पर्यवेक्षक, अधिकारियों के बैठने और पार्किंग व्यवस्था का चार्ट तैयार कर लिया है।
दोनों सीटों की मतगणना के लिए विधानसभावार एक-एक कमरा निर्धारित किया है। इसमें टेबलों की संख्या और राउंड की गणना भी कर दी गई है। विद्याधर नगर विधानसभा में सबसे ज्यादा राउंड दोनों सीटों के लिए 237 टेबल पर 271 राउंड में गणना होगी। इसके अलावा 31 टेबल अलग से लगाई जाएंगे, जिसमे जयपुर ग्रामीण में 24 टेबल होंगी, जयपुर शहर में टेबल पोस्टल और 3 टेबल ईटीपीबीएस की गणना के लिए होंगी। इसमें कॉमर्स कॉलेज में जयपुर सीट के लिए 115 टेबलों पर 134 राउंड होंगे।
राजस्थान कॉलेज में 122 टेबलों पर 137 राउंड में जयपुर ग्रामीण की मतगणना की जाएगी। इनमें सबसे अधिक जयपुर सीट के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की 21 राउंड में गणना होगी। सबसे कम किशनपोल और मालवीय नगर सहित जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 राउंड होंगे।
ऐसे होगी VVPAT की पर्चियों की गणना

जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने बताया कि वीवीपैट की पर्चियों की गणना विधानसभावार की जाएगी। इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों की गणना के बाद आरओ लॉटरी से पोलिंग स्टेशन की पर्ची बनाएंगे। लॉटरी के आधार पर ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 5—5 वीवीपैट की गणना की जाएगी। इसमें करीब 2 से 3 घंटे का समय परिणाम आने में इस बार अधिक लगेगा। वीवीपैट की पर्चियों की गणना के लिए अलग से कक्ष बनाए जाएंगे। तीन अधिकारी इनकी पर्चियों की गिनती करेंगे।
10 बजे बाद आएगा पहला रुझान

सुबह 8 बजे स्ट्रांग रूम से मतपत्र आरओ के नेतृत्व में कमरों में ले जाए जाएंगे। वहां सबसे पहले डाकमत्रों की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम और अंत में वीवीपैट की पर्चियों को गिना जाएगा। ये रहेगी पार्किंग की व्यवस्था पोद्दार स्कूल और फुटपाथ पर पार्किंग मतगणना के दौरान जवाहर लाल नेहरू मार्ग गांधी सर्किल से लेकर जवाहर कला केंद्र चौराहे तक बंद रहेगा। वहीं, काउंटिंग एजेंट की पार्किंग पोद्दार स्कूल में होगी। सरकारी वाहन दोनों मतगणना परिसर के बाहर फुटपाथ पर खड़े होंगे।

कॉमर्स कॉलेज में जयपुर लोकसभा सीट
लोकसभा क्षेत्र: टेबल संख्या- राउंड

किशनपोल: 13- 14

सिविल लाइन: 14- 16

हवामहल: 14- 16

मालवीय नगर: 14- 14

सांगानेर: 14- 20

आदर्श नगर: 14- 16
विद्याधर नगर: 14- 21

बगरू: 18- 17

राजस्थान कॉलेज में जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट
लोकसभा क्षेत्र: टेबल संख्या- राउंड

फुलेरा: 14- 19

बानसूर: 17- 15

झोटवाड़ा: 17- 20

शाहपुरा: 16- 14
जमवारामगढ़: 16- 15

विराटनगर: 14- 17

आमेर: 14- 20

कोटपूतली- 14- 17

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो