जयपुर

बीजेडी के एनडीए में शामिल होने की अटकले तेज

बीजेडी के एनडीए में शामिल होने की अटकले तेजअमर पटनायक ने कहा नतीजों के बाद होगा फैसला

जयपुरMay 21, 2019 / 12:39 pm

Anand Mani Tripathi

लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में सत्ताधारी बीजेपी और एनडीए गठबंधन के लिए अच्छी खबर है। 23 मई को अगर नतीजे एग्जिट पोल जैसे ही आते हैं तो संभावना है कि एनडीए का कुनबा और बढ़ जाए। दरअसल, बीजेडी ने ऐसे संकेत दिए हैं। बीजेडी के अमर पटनायक ने कहा, ‘हम शायद ऐसी पार्टी या किसी ऐसे गठबंधन का समर्थन करेंगे, जो केंद्र में सरकार बनाता है और ओडिशा के कुछ अनसुलझे और लंबे समय से लंबित मुद्दों को निपटाने के लिए सहमत है।’एग्जिट पोल की मानें तो केंद्र में फिर से एनडीए की वापसी हो रही है, तो माना जाए कि अगर ऐसा होता है कि बीजेपी को बीजेडी का भी समर्थन हासिल हो जाएगा। हाल ही में राज्य में आए फोनी तूफान के दौरान भी केंद्र और राज्य सरकार के बीच अच्छा सामंजस्य देखने को मिला। केंद्र सरकार ने ओडिशा की मदद के लिए 1,000 करोड़ रुपए जारी किए थे। इसके पहले राज्य को अग्रिम राशि के तौर पर 341 करोड़ रुपये मुहैया कराए गए थे। हालांकि नवीन पटनायक ने चुनावों से पहले यह दावा किया था कि उनकी पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों से समान दूरी बनाए रखेगी। यह अलग बात है कि नवीन पटनायक की बीजद पहले एनडीए का हिस्सा थी। पटनायक ने खुद अटल बिहार वाजपेयी के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में काम किया था। बीजद ने 2000 से 2009 तक ओडिशा में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार बनाई थी। 2009 के चुनावों में बीजद ने भाजपा को ‘सांप्रदायिक पार्टी’ घोषित किया था और 2009 और 2014 में दो बार लगातार स्पष्ट बहुमत से राज्य में चुनाव जीता था। आपको बता दें कि ओडिशा में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन का अनुमान है। 2014 में बीजेपी ने सिर्फ 1 सीट जीती थी, जबकि 20 सीट पर बीजेडी को जीत मिली थी। इस बार ओडिशा में बीजेपी को 12, कांग्रेस को 01 और बीजेडी को 08 सीटें मिलने का अनुमान है। बीजेपी को 42%, कांग्रेस+ को 21.8%, बीजेडी को 33.2% वोट मिलने का अनुमान है।

Home / Jaipur / बीजेडी के एनडीए में शामिल होने की अटकले तेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.