scriptसोलह साल बाद हुए चुनाव, युवा नेता ने स्थापित नेताओं को हराया | Elections held after sixteen years, young leader defeated established | Patrika News

सोलह साल बाद हुए चुनाव, युवा नेता ने स्थापित नेताओं को हराया

locationजयपुरPublished: Dec 05, 2019 01:33:40 am

Submitted by:

Ankit

राजस्थान विवि शिक्षक संघ के चुनाव

सोलह साल बाद हुए चुनाव, युवा नेता ने स्थापित नेताओं को हराया

सोलह साल बाद हुए चुनाव, युवा नेता ने स्थापित नेताओं को हराया

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (रूटा) को सोलह साल बाद बुधवार को नया अध्यक्ष मिला। अध्यक्ष पद पर राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर राहुल चौधरी विजेता रहे। उन्हें 160 वोट मिले। उन्होंने गजेन्द्र पाल सिंह को हराया। इन्हें 126 वोट मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद पर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की बिंदु जैन विजेता रहीं। बिंद़ु महारानी कॉलेज की उप प्राचार्य भी हैं। उन्होंने 203 मत प्राप्त किए।
महासचिव पद पर संजय कुमार को (132 वोट) को सफलता मिली। जबकि संयुक्त सचिव पद पर अनिता मीणा और राजेन्द्र प्रसाद को 148 वोट प्राप्त किए। कार्यकारिणी सदस्यों में अभिमन्यु सिंह आढ़ा, वीरेन्द्र सिंह, अनिल अनिकेत, शालिनी चतुर्वेदी, ममता जैन, मामराज सिंह, आशु राम, देवदत्त पटेल, रितिका गर्ग और सरिता कुमारी विजयी रहे।
राहुल ने कहा, 2014 में विश्वविद्यालय में पढ़ाने आया था। इसी का पूर्व छात्र भी रह चुका हूं। अब शिक्षक हितों के लिए मिलकर काम किया जाएगा। विवि प्रशासन तक शिक्षक अधिकारों से जुड़ी मांगें रखीं जाएंगी, तब भी सुनवाई नहीं हुई तो सरकार तक जाएंगे। शिक्षकों को सही समय पर प्रमोशन मिलना चाहिए।
ओएमआर से हुआ चुनाव
चुनाव अधिकारी प्रो.जे.पी.यादव ने बताया कि इस बार कुल 518 में से 498 वोट डाले गए। मतगणना ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) टेक्नोलॉजी से संपन्न हुई, जिससे परिणाम डेढ़ घंटे में प्राप्त हुआ। महासचिव पद पर शंकरलाल मीणा ने रिकाउंटिंग की मांग की, जिसके बाद मतपत्र मैनुअल दिखाए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो