जयपुर

बिजली के बिल को ऐसे बचाएं

बिजली का बिल हर किसी के लिए एक बड़ा भार होता है, जो कि आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा ले जाता है। लेकिन आप चाहें तो कुछ खास तरीके अपनाकर इस बिल को कम भी कर सकते हैं।

जयपुरMar 01, 2020 / 09:41 am

Kiran Kaur

बिजली का बिल हर किसी के लिए एक बड़ा भार होता है, जो कि आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा ले जाता है। लेकिन आप चाहें तो कुछ खास तरीके अपनाकर इस बिल को कम भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में:
हीट रिफ्लेक्टिव पेंट: जब आप अपने घर में पेंट करा रहे हों तो हीट रिफ्लेक्टिव पेंट का इस्तेमाल करें। पेंट निर्माता कंपनियां कुछ इस प्रकार के पेंट को डिजाइन करती हैं, जो बाहरी निर्माण से सौर विकिरण के एक महत्त्वपूर्ण हिस्से को रिफ्लेक्ट करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं और घर के भीतर गर्मी होने से रोकते हैं। ऐसा होने पर आपको पंखे, कूलर या एसी के इस्तेमाल की कम जरूरत पड़ती है लिहाजा आपके पैसों की बचत होती है।
खिड़कियों में लगवाएं इंस्टेंट सौलर फिल्म: आपकी खिड़कियों में विशेष सौर फिल्मों को स्थापित करने के कई लाभ हैं। इन फिल्मों को समान रूप से प्राकृतिक रोशनी फैलाने और सूर्य के प्रकाश को कम करने, पराबैंगनी किरणों और चकाचौंध को कम करने व हीट को कम करने के लिए डिजाइन किया जाता है। आपको इन्हें अक्सर बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
कर्टेन और ब्लाइंड्स का प्रयोग: घर को ठंडा रखने का एक और तरीका कर्टेंस और ब्लाइंड्स लगाना है। जब आप घर से बाहर हों तो दिन के दौरान इन्हें सेट करके जाएं। ये बाहर की हीट को भीतर आने से रोकते हैं जिससे आपका घर ठंडा बना रहता है और आपको कूलिंग उपकरणों को चलाकर अपने घर को कूल करने की जरूरत कम पड़ती है जिससे बिजली के बिल में भी कमी आती है।
पंखा हो एकदम सही जगह पर: अगर आप अपने घर को रेनोवेट करा रहे हैं तो पंखे को एकदम सही लोकेशन पर लगवाएं ताकि हवा की आवाजाही बेहतर हो सके। अच्छे वेंटिलेशन का मतलब है कि ताजा हवा आपके घर में घूमती है और समान रूप से गर्मी को वितरित करती है जिससे एसी की आवश्यकता कम पड़ती है।

Home / Jaipur / बिजली के बिल को ऐसे बचाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.