जयपुर

बिजली ने दिया तगड़ा करंट, बिल में होगी 11 फीसदी की वृद्धि, एक फरवरी से नई दरें लागू

एक फरवरी से लागू माना जाएगा टैरिफ, किसानों के अलावा बीपीएल और छोटे घरेलू उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा असर, 1.33 करोड़ विद्युत उपभोक्ता हैं राज्य भर में, 57 लाख उपभोक्ताओं का विद्युत बिल मार्च में आएगा बढ़ा हुआ, 03 साल पांच माह बाद हुई बिजली के दामों में बढ़ोतरी

जयपुरFeb 06, 2020 / 07:50 pm

pushpendra shekhawat

अश्विनी भदौरिया / जयपुर. राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने गुरुवार को बिजली कम्पनियों के दर संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पिछले कई माह से लम्बित बिजली की दरों में औसतन 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। नई दरें एक फरवरी से लागू होंगी। यानी मार्च में आने वाला बिल पिछले माह से अधिक आएगा। हालांकि इस बढ़ोतरी से बीपीएल, छोटे उपभोक्ता, किसानों और उद्योगों को दूर रखा गया है, लेकिन मध्यमवर्गीय परिवारों के जेब पर जरूर भार डाला गया है। इसके अलावा फिक्स चार्ज में भी बढ़ोतरी की गई है।

राज्य के 20 लाख बीपीएल परिवार, 42 लाख छोटे घरेलू उपभोक्ता और 14 लाख किसानों को कोई आर्थिक नुकसान नहीं होगा। वहीं, विद्युत विभाग का दावा है कि 57 फीसदी उपभोक्ताओं पर बिजली की बढ़ी हुई दरों का कोई असर नहीं पड़ेगा। इन सभी के विद्युत बिलों का आर्थिक भार सरकार उठाएगी। इसी तरह 42 लाख छोटे उपभोक्ताओंपर पडऩे वाले 122 करोड़ रुपए के भार को भी सरकार वहन करेगी।

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए
– 50 यूनिट तक 4.75 रुपए.
– 51 से 150 यूनिट 6.50 रुपए
– 151 से 300 यूनिट 7.35 रुपए
– 301 से 500 यूनिट 7.65 रुपए
– 500 यूनिट से अधिक 7.95 रुपए

पिछली सरकार का कुप्रबंधन
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कुप्रबंधन की वजह से डिस्कॉम्स का घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछली सरकार के समय डिस्कॉम्स पर करीब 90 हजार करोड़़ का घाटा और 66 हजार करोड़ रुपए का कर्ज था। पूर्ववर्ती सरकार ने छीजत को कम करने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किए। मार्च, 2019 तक छीजत को घटाकर 15 फीसदी तक लाना था। उसमें नाकाम रहे।
अन्य राज्यों की तुलना में
अन्य राज्यों से तुलना करें तो राजस्थान की विद्युत दरें अन्य राज्यों की तुलना में कम है। ये दरें घरेलू में तीसरे, अघरेलू में पांचवें, कृषि में चौदहवें, लघु उद्योग में छठे, मध्यम उद्योग में पांचवें व बड़े उद्योग में सातवें स्थान पर है।
फैक्ट फाइल
— 1.33 करोड़ विद्युत उपभोक्ता हैं राज्य भर में
— 57 लाख उपभोक्ताओं का विद्युत बिल मार्च में आएगा बढ़ा हुआ
— 03 साल पांच माह बाद हुई बिजली के दामों में बढ़ोतरी

Home / Jaipur / बिजली ने दिया तगड़ा करंट, बिल में होगी 11 फीसदी की वृद्धि, एक फरवरी से नई दरें लागू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.