scriptElectricity Circle Offices In New District Rajasthan 340 New Posts Have Been Approved | Rajasthan New District: 17 नए जिलों में बनेंगे बिजली सर्किल कार्यालय, इन पदों पर होंगी भर्ती | Patrika News

Rajasthan New District: 17 नए जिलों में बनेंगे बिजली सर्किल कार्यालय, इन पदों पर होंगी भर्ती

locationजयपुरPublished: Aug 26, 2023 09:36:13 am

Submitted by:

Kirti Verma

Rajasthan New District: ऊर्जा विभाग ने नए गठित जिलों में नवीन विद्युत सर्किल कार्यालय बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यहां के लिए 340 नए पद स्वीकृत किए गए हैं।

photo_6291703570961118699_y.jpg

जयपुर। Rajasthan New District: ऊर्जा विभाग ने नए गठित जिलों में नवीन विद्युत सर्किल कार्यालय बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। यहां के लिए 340 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। यहां अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, लेखाधिकारी, कार्मिक अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी-प्रथम, कनिष्ठ लेखाकार, स्टेनो, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं सूचना सहायक का एक-एक पद होंगे। इनके अलावा वाणिज्यिक सहायक-प्रथम एवं द्वितीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बीस पद बनाए गए हैं। उर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत ने बताया कि इन सर्किल कार्यालय का संचालन तुरंत शुरू किया जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.