scriptElectricity department will not send paper bills, prepaid smart meters installed in Jaipur | विद्युत विभाग नहीं भेजेगा कागजी बिल, जयपुर में लगाए प्रीपेड स्मार्ट मीटर | Patrika News

विद्युत विभाग नहीं भेजेगा कागजी बिल, जयपुर में लगाए प्रीपेड स्मार्ट मीटर

locationजयपुरPublished: May 18, 2023 08:11:38 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

राजधानी जयपुर अब पूरी तरह विद्युत स्मार्ट मीटर लैस होगा। यहां 18 लाख मीटर लगेंगे, जो पूरी तरह प्रीपेड होंगे। यानि, विद्युत उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिलेंगे, बल्कि बिजली सप्लाई के लिए सभी को पहले रिचार्ज कराना होगा। यदि बैलेंस शून्य हो गया तो भी 72 घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं कटेगी, बल्कि इस दौरान 'हैप्पी ऑवर्स' होंगे।

electricity

राजधानी जयपुर अब पूरी तरह विद्युत स्मार्ट मीटर लैस होगा। यहां 18 लाख मीटर लगेंगे, जो पूरी तरह प्रीपेड होंगे। यानि, विद्युत उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिलेंगे, बल्कि बिजली सप्लाई के लिए सभी को पहले रिचार्ज कराना होगा। यदि बैलेंस शून्य हो गया तो भी 72 घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं कटेगी, बल्कि इस दौरान 'हैप्पी ऑवर्स' होंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.