Rajasthan First sub-station रिमोट से संचालित होगा पहला गैस इन्सूलेटेड सब-स्टेशन
जयपुरPublished: Oct 29, 2021 09:16:34 pm
चांदपोल के जनाना अस्पताल में प्रदेश में विद्युत वितरण निगमों (Electricity Distribution Corporations) का पहला गैस इन्सूलेटेड 33/11 केवी सब-स्टेशन (First gas insulated sub-station) बनकर तैयार हो गया है। ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला शनिवार को उसका लोकार्पण करेंगे। इससे चांदपोल के आसपास के क्षेत्र के करीब 5000 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। यह सब स्टेशन रिमोट से संचालित होगा।


रिमोट से संचालित होगा पहला गैस इन्सूलेटेड सब-स्टेशन
Rajasthan First sub-station रिमोट से संचालित होगा पहला गैस इन्सूलेटेड सब-स्टेशन - जयपुर जनाना अस्पताल में प्रदेश का पहला गैस इन्सूलेटेड 33 केवी सब-स्टेशन तैयार
- ऊर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला कल करेंगे लोकार्पण
जयपुर। चांदपोल के जनाना अस्पताल में प्रदेश में विद्युत वितरण निगमों (Electricity Distribution Corporations) का पहला गैस इन्सूलेटेड 33/11 केवी सब-स्टेशन (First gas insulated sub-station) बनकर तैयार हो गया है। ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला शनिवार को उसका लोकार्पण करेंगे। इससे चांदपोल के आसपास के क्षेत्र के करीब 5000 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। यह सब स्टेशन रिमोट से संचालित होगा।