जयपुरPublished: May 26, 2023 02:10:18 am
Gaurav Mayank
उपभोक्ताओं को राहत देने का प्रावधान, पर अब होगा लागू, अभी तक इंजीनियर वीसीआर भरकर वसूली करते रहे, प्राथमिकता चौबीस घंटे में बदलने की
जयपुर. यदि आपका बिजली मीटर जल गया और उसके बदलने के लिए पैसे भी जमा करा दिए, लेकिन फिर भी नया मीटर नहीं लगा तो आपके घर में बिजली सप्लाई बंद नहीं होगी। न ही विजिलेंस चैकिंग रिपोर्ट (वीसीआर) के जरिए पेनल्टी वसूली जाएगी। ऐसी स्थिति में संबंधित इंजीनियर को बिना मीटर ही सीधे बिजली सप्लाई शुरू करनी होगी।