पिछले दिनों सीतापुरा, जगतपुरा, प्रताप नगर, मालवीय नगर एरिया जब दो घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा तो प्रबंधन की नींद टूटी और जांच की। फिर 45 रिंग मेन यूनिट (आरएमयू) में खराबी आने की स्थिति पता लगी। इसके अलावा 220 केवी सबस्टेशन पर निर्धारित समय पर नया ट्रांसफार्मर भी नहीं लगाया गया।
अब इस तरह हो रहा काम -जयपुर विद्युत वितरण निगम : हल्ला मचा तो सभी 45 आरएमयू को सुधारना शुरू किया गया। इसमें कम से कम बीस दिन लगेंगे। -राज्य विद्युत प्रसारण निगम : 220 केवी सब स्टेशन पर 160 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर पहुंच गया है। इसके बाद इंदिरा गांधी नगर 220 केवी सब स्टेशन पर निर्भरता कम हो जाएगी।
यहां भी दिक्कत, जीएसएस का काम पूरा नहीं 1. भांकरोटा में 132 केवी जीएसएस में अभी 50 एमवीए का लोड है, जिसे बढ़ाकर 100 एमवीए किया जाना है। अभी तक इस क्षमता के ट्रांसफार्मर नहीं लगाए जा सके। इससे वैशाली नगर, चित्रकूट, पृथ्वीराज नगर उत्तर का इलाका प्रभावित है।
2. मानसरोवर के अरावली मार्ग पर नए 132 केवी जीएसएस का काम मार्च तक पूर होना था, लेकिन डेडलाइन सितम्बर कर दी गई। इससे मानसरोवर, पृथ्वीराज नगर, सांगानेर इलाके में ओवरलोडिंग की दिक्कत। 3. दिल्ली रोड, लक्ष्मण डूंगरी के पास भी 132 केवी जीएसएस का काम चल रहा है। इसके बनने के बाद चारदीवारी, आमेर इलाके में ट्रिपिंग की परेशानी कम होगी।
-किस स्तर पर लापरवाही हुई, इसकी जांच की जा रही है। भविष्य में ऐसा नहीं हो इसके लिए जिम्मेदारी तय होगी। -ए.के. त्यागी, अधीक्षण अभियंता,जयपुर डिस्कॉम -ट्रांसफार्मर पहुंच गया है और अब इसे इंस्टाल करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही। खरीद प्रक्रिया उच्च स्तर पर हुई है। -अमरजीत सिंह, एक्सईएन,विद्युत प्रसारण निगम