जयपुरPublished: Dec 27, 2021 11:12:20 pm
Rakhi Hajela
शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला मंगलवार को शिक्षा संकुल में आयोजित कार्यक्रम में प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग विद्यालय स्तर पर शाला दर्पण पोर्टल पर लाइव करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12.15 बजे शिक्षा संकुल के सभागार में आयोजित किया जाएगा ।
शिक्षा मंत्री लाइव करेंगे प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग पैटर्न
प्रारंभिक शिक्षा में हजारों नए पद हो सकेंगे सृजित
जयपुर। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला मंगलवार को शिक्षा संकुल में आयोजित कार्यक्रम में प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग विद्यालय स्तर पर शाला दर्पण पोर्टल पर लाइव करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12.15 बजे शिक्षा संकुल के सभागार में आयोजित किया जाएगा । उल्लेखनीय है हर साल दो साल के बाद प्रारंभिक शिक्षा में नामांकन वृद्धि के अनुसार शिक्षकों के स्वीकृत पदों की संख्या नए सिरे से आरटीई प्रावधानों के अनुसार निर्धारित की जाती है। गत दो वर्षों में सरकारी विद्यालयों में प्रारंभिक शिक्षा में 05 लाख से ज्यादा नए नामांकन हुए हैं। स्टाफिंग पेटर्न में नवीन स्वीकृत पदों पर कार्मिकों का समायोजन राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाता है । इससे विद्यालयों में विद्यार्थी-शिक्षकों का उचित अनुपात स्थापित हो सकेगा इसलिए मंगलवार को होने जा रहे स्टाफिंग पुन: निर्धारण से प्रारंभिक शिक्षा विभाग में हजारों नए पद सृजित होने की संभावना है।