scriptकोरोना काल में भी बढ़ी एलीट आई-20 की मांग | Elite I-20 demand increased in Corona era also | Patrika News

कोरोना काल में भी बढ़ी एलीट आई-20 की मांग

locationजयपुरPublished: Sep 30, 2020 03:00:25 pm

Submitted by:

Jagmohan Sharma

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट

jaipur

कोरोना काल में भी बढ़ी एलीट आई-20 की मांग

जयपुर. हुंडई मोटर इंडिया को इस साल फेस्टिवल सीजन से काफी उम्मीदें हैं। कोरोना काल में भी कंपनी की बिक्री आंकड़े धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। अगस्त और मध्य सितंबर तक की बिक्री में हुंडई की एलीट आई-२० हिस्सेदारी बढ़ी है। इस बारे में कंपनी का कहना है कि अब लोगों की जरूरतें ट्रेंड के हिसाब से बदल गई हैं, अब लोग अपने निजी वाहन खरीदने को तरजीह दे रहे हैं। बाजार की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी लगातार कोशिश कर रह है। आई-20 बीएस-6 इंजन के साथ आ रही है, जिसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 6-एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, वायरलैस फोन चार्जर, साइड फ्रंट आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट, ईकों कोटिंग तकनीक, यूसीबी चार्जर, आईब्लू स्मार्टफोन एेप, एफएटीसी जैसे आधुनिक फीचर्स हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। हुंडई मोटर इंडिया की कारों पर सितंबर माह के ऑफर शुरू हो गए हैं। चुनिंदा हुंडई कारों की खरीद पर 40,000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो