scriptEmployees angry on statement regarding secretariat | सचिवालय को 'भ्रष्टाचार की गंगोत्री' बताने पर कर्मचारी संगठन नाराज, जनप्रतिनिधियों के बयानों पर जताई आपत्ति | Patrika News

सचिवालय को 'भ्रष्टाचार की गंगोत्री' बताने पर कर्मचारी संगठन नाराज, जनप्रतिनिधियों के बयानों पर जताई आपत्ति

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 09:34:08 pm

Submitted by:

firoz shaifi

राजस्थान सचिवालय फोरम ने कहा, जनप्रतिनिधियों के बयानों से शासन सचिवालय की गरिमा को ठेस पहुंची

secritrat_1.jpg

जयपुर। सचिवालय के नजदीक डीओआईटी भवन में करोड़ों रुपए की नकदी और 1 किलो सोना मिलने के बाद इस मामले को लेकर सियासत भी तेज है। सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच जहां इस मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है तो वहीं बीजेपी नेताओं की ओर से सचिवालय को भ्रष्टाचार की गंगोत्री बताए जाने पर कर्मचारी संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। कर्मचारी संगठनों ने राजस्थान सचिवालय फोरम का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए बयानों से सचिवालय की गरिमा को ठेस पहुंची है और छवि धूमिल हुई है, इससे तमाम कर्मचारियों-अधिकारियों में नाराजगी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.