कर्मचारी महासंघ ने की सामंत और खेमराज कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने मांग
जयपुरPublished: Jul 03, 2023 06:02:24 pm
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने सामंत और खेमराज कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक कर कार्मिकों की विभिन्न लंबित मांगों का निराकरण किए जाने की मांग की है।


कर्मचारी महासंघ ने की सामंत और खेमराज कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने मांग
जयपुर,3 जुलाई। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने सामंत और खेमराज कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक कर कार्मिकों की विभिन्न लंबित मांगों का निराकरण किए जाने की मांग की है। महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ कहा कि कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र में कर्मचारियों से वेतन विसंगतियों को दूर करने का वादा किया था, लेकिन साढ़े चार साल बाद भी ऐसा नहीं हुआ। 3 नवंबर 2017 को डीसी सामंत की अध्यक्षता में वेतन विसंगति निवारण समिति का गठन हुआ, रिपोर्ट राज्य सरकार को 5 अगस्त 2019 को सौंप दी गई, लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया गया। 5 अगस्त 2021 को खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में वेतन विसंगति परीक्षण समिति के नाम से एक और कमेटी का गठन हुआ, कमेटी ने भी गत वर्ष दिसंबर में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी लेकिन उसे भी सार्वजनिक नहीं किया गया।