कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर, जनवरी महीने की मिली कॉमन तारीख
जयपुरPublished: Nov 19, 2022 07:33:36 pm
कई कोर्ट के नहीं खुले ताले, जिनके खुले उनमें से भी अधिकांश के दोपहर तीन बजे ताले लगे
जयपुर. अधीनस्थ कोर्ट कर्मचारी शनिवार को भी सामूहिक अवकाश पर रहे। जिसकी वजह से कई कोर्ट के ताले भी समय पर नहीं खुल सके। जिनके ताले खुले उनमें से भी अधिकांश में दोपहर तीन बजे तक फिर से ताले लग गए। बंद कमरों के दरवाजों पर अगली सुनवाई को लेकर कॉमन तारीख की सूचना चस्पा कर दी गई। आवश्यक को छोड़कर अधिकांश मामलों में जनवरी 2023 की तारीख तय की गई है।