जयपुर

रेलवे के निजीकरण पर कार्मिकों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

रेलवे के निजीकरण ( privatization of railway ) और निगमीकरण के खिलाफ गुरूवार को रेलकर्मियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।

जयपुरSep 24, 2020 / 03:02 pm

Ashish

रेलवे के निजीकरण पर कार्मिकों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

जयपुर
रेलवे के निजीकरण ( privatization of railway ) और निगमीकरण के खिलाफ गुरूवार को रेलकर्मियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। सभी जोनल रेलवे, उत्पादन इकाई मुख्यालय एवं समस्त मंडल, कारखाना, शाखा कार्यालयों पर अखिल भारतीय विरोध ( All-India protests ) प्रदर्शन किया गया। इसके बाद स्थानीय रेल प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री और रेलमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन ( All India SC ST Railway Employees Association’s ) के इस अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन को अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय संगठनों के साथ ही अन्य सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया।
कर्मचारियों ने रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगडी के आकस्मिक निधन पर दो मिनिट का मौन रख उन्हें श्रृद्धांजलि दी। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर पश्चिम रेलवे के जोनल सचिव बी एल बैरवा का कहना है कि भारतीय रेल में पहले सफाई कार्य को आउटसोर्स किया गया, जिससे रेलवे में सफाईवाला के पद समाप्त कर दिए गए। फिर धीरे-धीरे अन्य विभागों के कार्य आउटसोर्स कर दिए गए और काफी पद समाप्त कर दिए गए। जिसके भारतीय रेल में कार्मिकों की संख्या घट गई है।

एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष टी आर मीणा ने कहा पहले कुछ रेलवे स्टेशनों का निजीकरण किया गया। अब कुछ ट्रेनों को निजी ऑपरेटर्स के हाथो में देने का निर्णय कर लिया गया है और काफी रिक्तियां समाप्त कर दी गई हैं। रेलवे के निजीकरण से सरकारी नौकरियों के अवसर समाप्त होंगे। एसोसिएशन ने रेल में निजीकरण और निगमीकरण को बंद करने, रेलवे में आधे रिक्त पदों को समाप्त करने के निर्णय को वापस लेने समेत अन्य कई मांगें की गईं। जयपुर मंडल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन एसोसिएशन के जोनल अतिरिक्त सचिव एवं मंडल अध्यक्ष राम सिंह, जोनल कोषाध्यक्ष घासी राम नरेडिया, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार मीणा, मंडल सचिव हरिकिशन मीणा, मंडल अतिरिक्त सचिव रमेश चंद मीणा, मंडल कोषाध्यक्ष राम बाबू गौतम के नेतृत्व में हुआ। मंडल रेल प्रबंधक के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।

Home / Jaipur / रेलवे के निजीकरण पर कार्मिकों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.