scriptकोरोना से लड़ाई को लेकर हौंसले बुलंद | Encouragement over fight with Corona | Patrika News

कोरोना से लड़ाई को लेकर हौंसले बुलंद

locationजयपुरPublished: Apr 06, 2020 01:58:29 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

कोरोना से लड़ाई को लेकर हौंसले बुलंदफर्ज निभाने में जुटे वॉरियर्स

कोरोना से लड़ाई को लेकर हौंसले बुलंद

कोरोना से लड़ाई को लेकर हौंसले बुलंद

बेशक कोरोना के खिलाफ जंग बड़ी है। मुमकिन है लंबी भी चलेगी। मगर तैयारी बता रही है कि इंसानी आंखों से छल करने वाले संक्रामक दुश्मन की हार निश्चित है। राजसमंद के खमनोर में हर खास और आम लोग जिस तरह कोरोना के खिलाफ पूरी ताकत से डटे हुए हैं, लग रहा है कि उनमें कारोना से लड़ाई को लेकर हौंसले बुलंद है। सरकार की हर एडवाइजरी को बारीकी से लागू करवाने में शासन.प्रशासन मुस्तैद है तो समाज के वंचित तबकों के प्रति फर्ज निभाने वाले भी डटे हुए हैं। पुलिस, होमगार्ड के जवान, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षक, पंच सरपंच और विभागों के कार्मिक ही नहीं, गांव में स्वयंसेवी कार्यकर्ता, पंडित, टेलर जैसे वर्ग के लोग भी अपना अमूल्य योगदान देकर इस जंग में जैसे वॉरियर की भूमिका निभा रहे हैं। कहीं गरीबों को राशन सामग्री बांटी जा रही है तो कहीं हैंड मेड मास्क बांटे जा रहे हैं। गांव.गलियों में कोरोना का संक्रमण न फैले इसलिए संक्रामक नाशकों का छिड़काव भी किया जा रहा है। साबुन, हैंडवॉश से हाथ धोने, सफाई का पूरा ध्यान रखने को भी जागरुक किया जा रहा है। लॉकडाउन में गरीब के घर भी रोटी बने, इसके लिए लोग अपने हिस्से में से गेहूं तक निकालकर दे रहे हैं। पात्र परिवारों को राशन डीलर और पंचायत मिलकर सरकार का निशुल्क अनाज भी बांट रहे हैं। महामारी से निपटने के लिए हर वर्ग के मन में सेवा भाव जगा है। कोरोना को हराने के लिए सब लोग जी.जीन से जुटे हुए हैं। लोग विकट परिस्थिति में एक.दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो