scriptजेडीए स्वामित्व की ढाई बीघा भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त | Encroachment free of land owned by JDA | Patrika News

जेडीए स्वामित्व की ढाई बीघा भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

locationजयपुरPublished: Feb 22, 2021 11:38:37 pm

Submitted by:

Amit Pareek

प्रवर्तन दस्ते की दो जगह कार्रवाई
 

अतिक्रमण हटाते जेडीए दस्ता।

अतिक्रमण हटाते जेडीए दस्ता।

जयपुर. जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने भांकरोटा के पास मुंडिया रामसर योजना में जेडीए स्वामित्व की करीब ढाई बीघा भूमि पर अवैध निर्माण नष्ट किए। साथ ही सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को हटाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 12 के भांकरोटा के पास मुंडिया रामसर योजना में जेडीए स्वामित्व की भूमि की करीब 2.5 बीघा भूमि पर अतिक्रमण करके झुग्गी-झोपडिय़ां बना ली गई थीं। टीनशेड डालकर और कब्जे करके कुछ परिवार रहने लगे थे। प्रवर्तन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माण ध्वस्त किए और जेडीए स्वामित्व की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। साथ ही 106 आवंटियों को जेडीए की अनुमोदित पुनर्वासित योजना मुंडिया रामसर में कब्जा संभलाया गया।
इसी तरह जोन पीआरएन नॉर्थ के धावास रोड श्रीगोपाल नगर में 1 किमी तक 40 फीट रोड सीमा में आ रहे अवैध निर्माण, अतिक्रमण को हटाया गया। करीब 20 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाए 7 मकानों की बालकनियों, छज्जे, चबूतरे, सीढिय़ां, बाउण्ड्रीवाल, तारबन्दी, लोहे की जालियां लगाकर बनाए लॉन आदि अवैध निर्माण को जेसीबी की सहायता से नष्ट किया।

ट्रेंडिंग वीडियो