scriptदो स्थानों से सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण | Encroachment removed from government land from two places | Patrika News

दो स्थानों से सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण

locationजयपुरPublished: Jun 05, 2020 12:29:40 am

Submitted by:

manoj sharma

जेडीए की कार्रवाई

jda.jpg

,


जयपुर (jaipur) । जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए झोटवाड़ा पुलिया के पास सड़क सीमा, द्रव्यवती नदी और वैशाली नगर में सरकारी भूमि पर किए अतिक्रमण को हटाया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-02 में झोटवाड़ा पुलिया के पास सड़क सीमा में आ रही करीब तीस गुमटियों, किशनबाग नाले के पास द्रव्यवती नदी किनारे करीब पन्द्रह मीटर लम्बी दीवार बनाकर अतिक्रमण कर लिया था, जिन्हें जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि जोन-7 में सरकारी भूमि पर बनाई गई दीवार को ध्वस्त किया। गौरतलब है कि कोरोन अनलॉक 1.0 शुरू हुआ है, तब से जेडीए लगातार अवैध अतिक्रमियों पर कार्रवाई कर रहा है। लॉकडाउन का फायदा उठाकर कर कई जगह पर लोगों ने अवैध कब्जे और निर्माण कर लिए। अब जेडीए सब जगह चिह्नित कर कार्रवाई कर रहा है। जेडीए को कई जगह से अतिक्रमियों की शिकायतें भी आ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो