जयपुर

इंजीनियर्स ने पानी से उडाया रॉकेट, पेश की क्रिएटिविटी की मिसाल

इंटर कॉलेज कल्चरल एंड टेक्निकल फेस्ट इकहोस एंड कोरोना शुरू।

जयपुरFeb 28, 2020 / 07:45 pm

Nitin Sharma

जयपुर। पानी पर वायु का दाब देकर इंजीनियर्स ने रॉकेट नोदन की प्रक्रिया को बिना फ्यूल के साकार कर अपनी क्रिएटिविटी का परिचय दिया। मौका था आनंद इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में शुक्रवार से शुरू हुए इंटरकॉलेज कल्चरल एंड टेक्निकल फेस्ट इकहोस एंड कोरोना के पहले दिन में आयोजित एक्वा रॉकेट प्रतियोगिता का। पहले दिन इंजीनियरिंग से जुडे हुए विभिन्न कॉम्पटिशन्स आयोजित हुए। विभिन्न टेक्निकल फेस्ट में प्रदेशभर के करीब दो दर्जन से अधिक कॉलेजो के स्टूडेंट्स ने इसमें शिरकत की। इस दौरान मेकेनिकल इंजीनियर्स ने क्रिया-प्रतिक्रिया एवं संवेग व ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांतो का बखूबी उपयोग कर रॉकेट प्रक्षेपण किया। कमोबेश इंजीनियरिंग के कुछ ऐसे ही नायाब नजारे इस टेक्निकल फेस्ट में विभिन्न कॉम्पटिशन्स में देखने को मिले। इसके अतिरिक्त रिवर्स इंजीनियरिंग, स्पार्कलिंग माइंड्स, बैटल ऑफ बैंड्स, जादू ए अल्फाज, जेम, जंकयार्ड, तमाशा आदि कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की वाइस चेयरपर्सन मोनिका मित्तल ने स्टूडेंट्स के परफॉर्मेंस की सराहना की। कॉलेज के प्रिंसिपल विजय शर्मा एवं वाइस प्रिंसिपल प्रवीण अग्रवाल ने स्टूडेंट्स को विभिन्न तकनीकी सत्रो में गाइड किया।
नाॅलेज की झलक दिखी
पहले दिन विभिन्न टेक्निकल कॉम्पटिशन में रिवर्स इंजीनियरिंग में भी स्टूडेंट्स का खासा टैलेंट देखने को मिला। इसमें स्टूडेंट्स को किसी उपकरण को तय समय सीमा में खोलकर जोडने का लक्ष्य दिया गया था। इन उपकरणों में पंखा, गीजर आदि उपकरण शामिल थे। स्पार्कलिंग माइंड्स में स्टूडेंट्स का तीन स्टेप में क्विज कॉम्पटिशन हुआ, इसमें इंजीनियरिंग से जुडे विभिन्न सवाल-जवाब पूछे गए थे। स्टूडेंट्स के टेलेंट का आलम यह था कि कई बार मुकाबला टाई रहने के बाद नतीजे पर पहुंच सके।

Home / Jaipur / इंजीनियर्स ने पानी से उडाया रॉकेट, पेश की क्रिएटिविटी की मिसाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.