रोमांचक दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन की शुरुआत से एक घंटे पहले ट्रेंट ब्रिज ने एक बयान जारी कर कहा कि स्टेडियम में पूरी क्षमता के साथ दर्शकों का आगमन हो गया है। उन्होंने कहा, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन के लिए नि:शुल्क टिकट के हमारे निर्णय के बाद हम पुष्टि कर सकते हैं कि स्टेडियम में शत प्रतिशत दर्शकों का आगमन हो गया है।