जयपुर

स्टोक्स, आर्चर, बन्र्स ने किया अभ्यास

भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच पांच फरवरी से चेन्नई में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में अभी समय बाकी है लेकिन इंग्लैंड के तीन खिलाडिय़ों आलराउंडर बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और रिजर्व ओपनर रोरी बन्र्स ने ऐतिहासिक चेपौक मैदान में शनिवार को ट्रेङ्क्षनग सत्र में हिस्सा लिया।

जयपुरJan 31, 2021 / 07:56 pm

Satish Sharma

स्टोक्स, आर्चर, बन्र्स ने किया अभ्यास

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच पांच फरवरी से चेन्नई में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में अभी समय बाकी है लेकिन इंग्लैंड के तीन खिलाडिय़ों आलराउंडर बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और रिजर्व ओपनर रोरी बन्र्स ने ऐतिहासिक चेपौक मैदान में शनिवार को ट्रेङ्क्षनग सत्र में हिस्सा लिया। ये तीन खिलाड़ी रिजर्व खिलाडिय़ों और कुछ सपोर्ट स्टाफ के साथ इंग्लैंड टीम के श्रीलंका से चेन्नई आने से पहले भारत पहुंच गए थे और उन्होंने अपना क्वारंटीन पूरा कर लिया है। इंग्लैंड ने श्रीलंका में 2-0 से सीरीज जीती थी लेकिन ये तीन खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा नहीं थे। तीन अनिवार्य कोरोना टेस्ट पूरे करने के बाद इन तीन खिलाडिय़ों ने चेपौक स्टेडियम में आज कड़ी धूप में अपने पहले ट्रेङ्क्षनग सत्र में हिस्सा लिया। ये तीनों खिलाड़ी अगले तीन दिनों तक सुबह अभ्यास करेंगे। इंग्लैंड के मीडिया मैनेजर डैनी रुबेन ने बताया कि ट्रेङ्क्षनग दो घंटे के लिए होगी। रुबेन ने बताया श्रीलंका से 27 जनवरी को यहां पहुंचने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम का शुक्रवार को दूसरा कोरोना टेस्ट हुआ और सभी परिणाम नेगेटिव रहे। भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों का पहला ट्रेङ्क्षनग सत्र दो फरवरी को होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.