script

आईआईटी खड़गपुर की ओर से एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव का आयोजन जयपुर में 12 को

locationजयपुरPublished: Oct 09, 2019 11:15:13 pm

Submitted by:

abdul bari

आईआईटी खडग़पुर ( IIT Kharagpur) की ओर से पैन इंडिया एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनैस ड्राइव ( Entrepreneurship Awareness drive IIT Kharagpur ) का आयोजन किया जा रहा है। एंटरप्रेन्योरशिप सैल आईआईटी खडग़पुर की ओर से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत जयपुर के ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इस ड्राइव का आयोजन 12 अक्टूबर को होगा।

Entrepreneurship awareness drive

Entrepreneurship awareness drive

जयपुर.

आईआईटी खडग़पुर ( IIT Kharagpur) की ओर से पैन इंडिया एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनैस ड्राइव ( Entrepreneurship Awareness drive IIT Kharagpur ) का आयोजन किया जा रहा है। एंटरप्रेन्योरशिप सैल आईआईटी खडग़पुर की ओर से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत जयपुर के ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इस ड्राइव का आयोजन 12 अक्टूबर को होगा।
गेस्ट लेक्चर, वर्कशॉप और ईवेंट सीरीज का आयोजन होगा ( jaipur news )

अवेयरनैस ड्राइव के तहत पिछले साल 24 शहरों में 30 हजार स्टूडेंट्स जुड़े थे। इस बार इसका आयोजन महज 22 दिन में 22 शहरों में होगा। इसके तहत गेस्ट लेक्चर, वर्कशॉप और ईवेंट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। जिससे स्टूडेंट्स को एंटरप्रेन्योरशिप के विभिन्न पहलुआें को जानने और समझने का मौका मिलेगा।
मिलेंगे एंटरप्रेन्योरशिप के मंत्र

इस साल इस आयोजन के तहत रॉल्स रोयस इंडिया और साउथ एशिया के प्रेसीडेंट किशोर जयरमन स्टूडेंट्स से रूबरू होंगे। साथ ही स्टूडेंट्स को एंटरप्रेन्योरशिप को कॅरियर बनाने के मंत्र बताएंगे। जिससे स्टूडेंट्स आउट ऑफ द बॉक्स की सोच रखकर आगे बढ़ सकेंगे। एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनैस ड्राइव के साथ ही बिजनेस मॉडल कॉम्पिटीशन एम्प्रेसेरियो रेगुलर रजिस्ट्रेशन राउंड मेल खाता है। एम्प्रेसो बिजनेस मॉडल काम्पिटीशन है। जिसके जरिए ढाई करोड़ तक के प्राइज और बिजनेस इंक्यूबेशन अपॉच्र्युनिटीज का मौका दिया जाएगा। इस साल एम्प्रेसेरियो को इंटरनेशनल बिजनेस मॉडल कॉम्पिटीशन के साथ प्रजेंट किया जाएगा। बेस्ट एंट्रीज को क्वार्टर फाइनल राउंड में सीधा हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन ( Non profit organization )

पिछले साल देशभर में 158 कॉलेजों ने एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनैस ड्राइव में पार्टिसिपेट किया था। उल्लेखनीय है कि आईआईटी खडग़पुर की एंटरप्रेन्योरशिप सैल नॉन प्रॉफिट स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन है। इसके जरिए पिछले 10 साल में 50 स्टार्टअप इंक्यूबेट किए जा चुके हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो