scriptपर्यावरण मेले ग्लोबल वार्मिंग पर हुआ मंथन | Environment global warming Scout Guide Organization | Patrika News

पर्यावरण मेले ग्लोबल वार्मिंग पर हुआ मंथन

locationजयपुरPublished: Jan 09, 2020 07:21:25 pm

Submitted by:

Ashish

Global warming : स्काउट गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा में गुरूवार से शुरू हुए राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड समारोह एवं प्रथम ईको फेयर का शुभारंभ में दोपहर स्काउट…

environment-global-warming-scout-guide-organization

पर्यावरण मेले ग्लोबल वार्मिंग पर हुआ मंथन

जयपुर
Global warming : स्काउट गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा में गुरूवार से शुरू हुए राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड समारोह एवं प्रथम ईको फेयर का शुभारंभ में दोपहर स्काउट गाइड संगठन के स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी.महांती ने किया। इस अवसर पर महांति ने सभी संभागीय को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड शिविर स्वयं के कौशल और खूबियों को उजागर एवं विकसित करने का एक ऐसा मंच है, जहां सभी को अवसर मिलता है। इन 5 दिनों में स्काउट गाइड को एक दूसरे से सीखने समझने और पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अपने कर्तव्य और दायित्व को जानने का सुअवसर है।

उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह के साथ-साथ राज्य स्तरीय पर्यावरण मेला एवं क्षमता वर्धक शिविर का आयोजन भी 09 से 13 जनवरी तक राज्य प्रशिक्षण केन्द्र जगतपुरा में आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्तरीय पर्यावरण मेले में राजस्थान के सभी 33 जिलों से चयनित सर्वश्रेष्ठ 33 ईको-क्लब विद्यालयों के स्काउटर/गाइडर एवं स्काउट/गाइड सहभागिता कर अपने-अपने जिलों में पर्यावरण संरक्षण एवं संर्वधन हेतु किये गये कार्यों का जीवन्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
इन विषयों पर हुआ मंथन
पर्यावरण मेले में जल-सरंक्षण, वर्षा जल संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग, टिकाऊ जैव विविधता, पौधारोपण, कम्पोस्ट खाद, जैविक खाद, ग्रीन हाउस प्रभाव, समुद्री जल स्तर का बढना, पर्यावरण प्रदूषण, केंचुआ खाद, पाॅलीथिन उन्मूलन, प्लास्टिक उत्पाद रोकथाम, मरूस्थल प्रसार रोकथाम, नर्सरी अवलोकन, वाटर हार्वेस्टिंग, ओजोन परत संरक्षण सहित पर्यावरण संरक्षण एवं क्षरण के विभिन्न पहलूओं पर गहनता से चिंतन, मंथन, मनन किया गया। इसके साथ ही एक-दूसरे के जरिए किए गए कार्यों एवं विचारों का आदान-प्रदान कर राजस्थान प्रदेश में स्काउट/गाइड संगठन द्वारा वर्तमान में संचालित 8349 ईको-क्लब विद्यालयों की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्यों को प्रदर्शित किया जा रहा है जो इस आयोजन को भव्य रूप प्रदान कर रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो