scriptERCP scheme was started by BJP and only BJP will complete it - Raje | ईआरसीपी योजना भाजपा ने शुरु की और भाजपा ही पूरी करेगी-राजे | Patrika News

ईआरसीपी योजना भाजपा ने शुरु की और भाजपा ही पूरी करेगी-राजे

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2023 07:14:35 pm

  • राजे ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर लगाया ईआरसीपी राजनीति करने का आरोप

ईआरसीपी योजना भाजपा ने शुरु की और भाजपा ही पूरी करेगी-राजे
ईआरसीपी योजना भाजपा ने शुरु की और भाजपा ही पूरी करेगी-राजे
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि ईआरसीपी भाजपा सरकार ने शुरू की थी,जिसे अब पूरा भी भाजपा सरकार ही करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा काम है जनता के लाभ की योजनाओं को आगे बढ़ाने का।गहलोत सरकार का काम है उन्हें अटकाने का। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार आएगी और ऐसा सिस्टम बनाएगी की कभी पेपर लीक नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि राजनीति में जो चमकते सितारे दिखते है,उनकी चमक लंबी नहीं होती और राजनीति में जो सीधे और सरल स्वभाव के होते हैं,उनकी चमक स्थाई होती है।ऐसे लोप्रोफ़ाइल नेता ख़ुद की नहीं,लोगो की क़िस्मत चमकाते हैं। जैसे कि भाजपा के बाँरा-अटरु प्रत्याशी राधेश्याम बैरवा।
राजे बुधवार को अन्ता,बाँरा,किशनगंज और छबड़ा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा,राधेश्याम बैरवा,ललित मीणा और प्रताप सिंह सिंघवी के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलनों में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चमत्कारी नेतृत्व में भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। मोदी विश्व के लोकप्रिय नेता हैं, जिनके प्रयास से राम मंदिर जनवरी में बन कर तैयार होगा और पूरा देश दर्शन करेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.