भर्ती मरीजों को भी नहीं मिल रही दवा, बाहर से खरीदने को मजबूर
जयपुरPublished: Sep 26, 2022 12:41:07 pm
- आरजीएचएस के कार्मिक बोले, फर्म समय पर दवा नहीं भेज रही


भर्ती मरीजों को भी नहीं मिल रही दवा।
जयपुर. सरकार नि:शुल्क इलाज के दावे कर वाहवाही बटोरी रही है। दूसरी ओर नि:शुल्क इलाज कराने में मरीजों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। मौजूदा हाल ये हैं कि भर्ती मरीजों को ही दवाइयों के लिए भटकना पड़ रहा है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में इन दिनों ऐसा ही देखने को मिल रहा है। राजस्थान पत्रिका ने मरीजों की पीड़ा को देखते हुए पड़ताल की। जिसमें चौंकाने वाली स्थिति सामने आई है।