प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव व शक्ति सिंह राठौड़ रहे।
प्रदर्शनी में अनिल गुप्ता के 2020 से अब तक के लगभग 35 कैनवास व अन्य आर्टवक्र्स प्रदर्शित किए गए हैं
प्रदर्शनी में कलाकार ने रंगों के समावेश को भिन्न.भिन्न कलाकृतियों के रूप में दर्शाया गया है
डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि इस प्रदर्शनी में उन्होंने लगभग ३५ कैनवास और आर्ट वक्र्स प्रदर्शित किए हैं।
सीधे जीवन से प्रेरित उनकी कला कैनवास पर उतरती है