script

हर शख्स बना योद्धा : मिलकर लड़े, कोरोना को नहीं पसारने दिए पैर

locationजयपुरPublished: Apr 10, 2020 03:29:24 pm

ट्विटर पर टें्ड में भीलवाड़ा मॉडल: वह हर पहलू, जो कोरोना से जंग जीतने के लिए जानना जरूरीभीलवाड़ा . जयपुर . कोरोना को परास्त कैसे किया जाए, इसके लिए भीलवाड़ा मॉडल को पूरा देश अपनाने की दिशा में बढ़ रहा है। क्या है भीलवाड़ा मॉडल, यह जंग जीतने की ओर भीलवाड़ा तेजी से कैसे आगे बढ़ा, आज के हालात में यह जानना सभी के लिए जरूरी है। भीलवाड़ा मॉडल ट्विटर पर भी टें्रड में रहा।

हर शख्स बना योद्धा : मिलकर लड़े, कोरोना को नहीं पसारने दिए पैर

हर शख्स बना योद्धा : मिलकर लड़े, कोरोना को नहीं पसारने दिए पैर


जिला प्रशासन : 5 अहम कदम

छह पॉजिटिव मिलते ही शहर में कफ्र्यू, जिले में लॉकडाउन।
लोग घरों से न निकलें, इसके लिए घर-घर रसद सामग्री पहुंचाई।
25 लाख लोगों का सर्वे, सर्दी-जुकाम के 1215 लोग होम आइसोलेट।
रोगी मिलते ही हॉटस्पॉट चिह्नित कर जीरो मॉबिलिटी जोन बनाया। सम्पर्कवालों को खंगालकर आइसोलेट किया।
कोरोना चेन तोडऩे के लिए कफ्र्यू कड़ा कर 3-13 अप्रेल तक ऑलडाउन।
चिकित्सा विभाग : 5 अहम कदम
अठारह मार्च को आठ संदिग्ध मिलने के बाद से एमजीएच के वरिष्ठ डॉक्टर तब ही घर गए, जब 17 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
रोगियों के सम्पर्क में आए लोगों का तुरंत होम आइसोलेशन। घरों के बाहर पहरा बैठाया।
बांगड़ अस्पताल सील, 3 डॉक्टर समेत 28 कर्मी आइसोलेट किए।
घर-घर सर्वे, हिस्ट्री खंगाली।
संदिग्धों के साथ नर्सिंगकर्मियों व चिकित्सकों के भी नमूने लिए।
पुलिस विभाग : 5 अहम कदम
शहर में कड़ा कफ्र्यू। तीन पारियों में 24 घंटे नजर। प्रमुख बाजारों व मोहल्लों में बैरिकेडिंग।
कफ्र्यू तोडऩे पर 25 से अधिक लोग गिरफ्तार, दर्जनों वाहन जब्त।
लोगों को घरों में रखने के लिए प्रबुद्धजन का सहयोग लिया।
कफ्र्यू में सभी कारोबार बंद कराए। सफल शराबबंदी।
जिले की सीमाएं सील कर नाकाबंदी-चेक पोस्ट पर सख्ती। लगातार गश्त।
जनता ने ये किया
कफ्र्यू का पालन।
खाद्य वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना। गोले बनाकर ली रसद सामग्री।
कोरोना फाइटर्स बनकर लोगों-संस्थाओं ने जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई।
शादी समारोह स्थगित। दूसरे जिलों में जाने के लिए दबाव नहीं बनाया।
स्वास्थ्य व सुरक्षा योद्धाओं का सम्मान कर हौसला बढ़ाया। सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचे रहे।
जंग जीतने के करीब
गत 20 मार्च को एक साथ तीन चिकित्सकों समेत 6 पॉजिटिव मरीज मिलने पर भीलवाड़ा देशभर में सुर्खियों में आ गया था। लेकिन जिला प्रशासन 2 सप्ताह में कोरोना चेन तोडऩे में बहुत हद तक कामयाब रहा और भीलवाड़ा देशभर में मॉडल बन गया। जिले में 28 में से 25 पॉजिटिव की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। शहर में गुरुवार को नया पॉजिटिव मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 28 हो गई लेकिन अधिकृत रिपोर्ट में 27 ही पॉजिटिव माने गए हैं। अब तक 15 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो