scriptEVM पर सख्त पहरा.. 24 घंटे अंदर कमांडो, बीच में पुलिस के जवान और बाहर हाड़ी रानी बटालियन का घेरा | EVM security Commando, Police and Hadi Rani Battalion Are protecting | Patrika News

EVM पर सख्त पहरा.. 24 घंटे अंदर कमांडो, बीच में पुलिस के जवान और बाहर हाड़ी रानी बटालियन का घेरा

locationजयपुरPublished: May 08, 2019 03:54:43 pm

Submitted by:

abdul bari

तीन स्तरीय सुरक्षा में ईवीएम, राजस्थान व कॉमर्स कॉलेज की निगरानी एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में

जयपुर
लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2019 ) की ईवीएम राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में जमा होने के साथ ही पुलिस ने इनकी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। तीन स्तरीय सुरक्षा की कमान एडिशलन डीसीपी पूर्व को सौंपी गई है। इवीएम वाले स्ट्रॉंग रूम के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स के 75 कमांडो 24 घंटे तैनात किए गए हैं। इसके बाद राजस्थान पुलिस के जवानों ने दूसरा घेरा बनाया है। जबकि बाहरी परिसर की सुरक्षा हाड़ीरानी बटालियन ( Hadi Rani Batalion ) को सौंपी गई है। यह खास घेरा लगातार ईवीएम की सुरक्षा पर नजर बनाए हुए है।
पुलिस उपअधीक्षक को सौंपी गई सुरक्षा की कमान

इन दोनों जगह एक-एक प्रवेश द्वार पर सादावर्दी में पुलिसकर्मी राजस्थान और कॉमर्स कॉलेेज में प्रवेश करने वाले पासधारी अधिकारी और कर्मचारियों को पूरी तस्दीक के बाद प्रवेश देंगे। अधिकारी व कर्मचारी चैकिंग के बाद बाहर आ सकेंगे। राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में एक एक पुलिस उपअधीक्षक को सुरक्षा की कमान सौंपी गई है।
फोटो- प्रतीकात्मक तस्वीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो