scriptसितंबर में परीक्षा-साक्षात्कार, व्यस्त रहेंगे विद्यार्थी और अभ्यर्थी | Exam-interview in September, students and candidates will be busy | Patrika News
जयपुर

सितंबर में परीक्षा-साक्षात्कार, व्यस्त रहेंगे विद्यार्थी और अभ्यर्थी

कोरोना संक्रमण (Corona infection) और देशव्यापी विरोध के बीच आगामी सितंबर में परीक्षाओं (Examinations) का दौर चलेगा। स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों सहित राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की परीक्षाएं होंगी। भर्ती सहित सेमेस्टर/तृतीय वर्ष और पूरक परीक्षाओं में विद्यार्थी और अभ्यर्थी व्यस्त रहेंगे। इनके अलावा विभिन्न भर्तियों के साक्षात्कार (interview) भी चलेंगे।

जयपुरAug 29, 2020 / 11:21 pm

vinod

सितंबर में परीक्षा-साक्षात्कार, व्यस्त रहेंगे विद्यार्थी और अभ्यर्थी

सितंबर में परीक्षा-साक्षात्कार, व्यस्त रहेंगे विद्यार्थी और अभ्यर्थी

अजमेर। कोरोना संक्रमण (Corona infection) और देशव्यापी विरोध के बीच आगामी सितंबर में परीक्षाओं (Examinations) का दौर चलेगा। स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों सहित राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की परीक्षाएं होंगी। भर्ती सहित सेमेस्टर/तृतीय वर्ष और पूरक परीक्षाओं में विद्यार्थी और अभ्यर्थी व्यस्त रहेंगे। इनके अलावा विभिन्न भर्तियों के साक्षात्कार (interview) भी चलेंगे।
आरपीएससी की परीक्षाएं
20 से 27 सिंतबर-सहायक वन संरक्षक एवं फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड-प्रथम (वन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2018 का आयोजन होगा। इस दौरान सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक, एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, वेटेनेरी साइंस, मैकेनिकल, केमिकल इंजीनियरिंग, फॉरेस्ट्री, हॉर्टीकल्चर, फिजिक्स, गणित, सांख्यिकी, जूलॉजी, बॉटनी, एन्वायरमेंट साइंस के पेपर होंगे।
13 से 17 सितंबर-वरिष्ठ प्रदर्शक (चिकित्सा शिक्षा विभाग) संवीक्षा परीक्षा- 2020 का आयोजन अजमेर व जयपुर जिला मुख्यालय पर होगा। इस दौरा एनॉटोमी, बायोकेमिस्ट्री, बायो फिजिक्स, कम्यूनिटी मेडिसन, डेंटिस्ट्री, फोरेंसिक मेडिसन, माइक्रोबायलॉजी, पैथेलॉजी, फार्माकॉलोजी और फिजियोलॉजी के पेपर होंगे।
तृतीय वर्ष की परीक्षाएं
सुप्रीम कोर्ट और यूजीसी के फैसले के मुताबिक महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय को तृतीय वर्ष के 60 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं 30 सितंबर तक करानी होंगी। इसका फैसला 31 अगस्त को होने वाली एकेडेमिक कौंसिल की बैठक में होगा। टाइम टेबल अपलोड करने के अलावा परीक्षा केंद्रों का सेनेटाइजेशन कराया जाएगा। नए परीक्षा उप केंद्र भी बनाए जाएंगे।
सीबीसीएसई की पूरक-परफॉरमेंस सुधार परीक्षा
सीबीएसई की सप्लीमेंट्री और परफॉरमेंस सुधार परीक्षा सितंबर में प्रस्तावित है। अजमेर रीजन में इस बार बारहवीं में 10,361 और दसवीं में 3559 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री के योग्य माना गया है। इसके अलावा बोर्ड ने विद्यार्थियों को परफॉरमेंस सुधार परीक्षा का विकल्प भी दिया है। परीक्षाएं सितंबर में प्रस्तावित हैं। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स ऐसोसिएशन ने इन परीक्षाओं का विरोध किया है।
होंगे ये भर्ती साक्षात्कार
7 और 8 सितंबर -जनसम्पर्क अधिकारी 2019 (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)
9 से 11 सितंबर-समूह अनुदेशक /सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार- 2018 (प्राविधिक शिक्षा विभाग)
14 से 22 सितंबर-उपाचार्य/अधीक्षक (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) 2018 (प्राविधिक शिक्षा विभाग)
23 से 30 सितंबर-खाद्य सुरक्षा अधिकारी 2018 (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग)

Home / Jaipur / सितंबर में परीक्षा-साक्षात्कार, व्यस्त रहेंगे विद्यार्थी और अभ्यर्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो