script18 दिन बाद परीक्षा, 54 हजार अभ्यर्थियों से नहीं मांगे आवेदन | Examination after 18 days, applications were not sought from candidate | Patrika News

18 दिन बाद परीक्षा, 54 हजार अभ्यर्थियों से नहीं मांगे आवेदन

locationजयपुरPublished: Oct 10, 2021 07:33:21 pm

Submitted by:

Vijay Sharma

54 हजार अभ्यर्थी पशोपेश में


जयपुर। अधीनस्थ बोर्ड की ओर से 29 से 31 अक्टूबर तक स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 के द्वितीय चरण की परीक्षा की तिथि तो घोषित कर दी है। लेकिन अभी तक बोर्ड ने अभ्यर्थियों से आवेदन नहीं मांगे हैं। ऐसे में परीक्षा में बैठने वाले करीब 54 हजार अभ्यर्थी पशोपेश में हैं।
अधीनस्थ बोर्ड इन दिनों पटवार भर्ती की तैयारी में व्यस्त है। प्रदेश में करीब साढ़े 15 लाख अभ्यर्थी पटवार भर्ती परीक्षा में बैठेंगे। ऐेसे में अन्य भर्तियों का काम—काज भी प्रभावित हो रहा है। राजस्थान युवा बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष राधे मीणा ने बताया कि द्वितीय चरण के लिए अभ्यार्थियों से परीक्षा शुल्क के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाए जाएगा। लगभग परीक्षा की तिथि नजदीक आ चुकी, अभी तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ऑनलाइन आवेदन लिंक नहीं खोला गया। अभ्यर्थियों में असमंजस है कि परीक्षा तय समय पर होगी या नहीं।
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर से पटवार भर्ती की परीक्षा काा आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा में दो दिन चार चरणों में होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो