scriptऊर्जा विभाग की भर्तियों के परीक्षा केंद्र अब राजस्थान में ही | Examination center for the recruitment of Energy Department is now in | Patrika News

ऊर्जा विभाग की भर्तियों के परीक्षा केंद्र अब राजस्थान में ही

locationजयपुरPublished: Apr 09, 2021 07:59:06 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

बेरोजगारों की मांगों को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक

 ऊर्जा विभाग की भर्तियों के परीक्षा केंद्र अब राजस्थान में ही

ऊर्जा विभाग की भर्तियों के परीक्षा केंद्र अब राजस्थान में ही


मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक
मंत्री बीडी कल्ला ने कहा : ऊर्जा विभाग की भर्तियों के परीक्षा केंद्र राजस्थान में रखने पर सहमति

इसमें तो पहले सीएम भी कर चुके हैं घोषणा
टैक्निक्ल हैल्पर की भर्ती के लिए वित्त विभाग से मांगी जाएगी अनुमति
एएनएम, जीएनएम भर्ती के लिए परीक्षण कराया जाएगा

जयपुर, 9 अप्रेल

ऊर्जा विभाग की ओर से होने वाली भर्ती परीक्षा का आयोजन अब राजस्थान में बनाए जाएंगे। परीक्षा प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में आयोजित नहीं की जाएगी। बेरोजगारों की विभिन्न मांगों पर कला व संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक यह निर्णय लिया गया। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ आयोजित इस बैठक में लिए गए निर्णय को लेकर कल्ला ने कहा कि ऊर्जा विभाग की भर्तियों के परीक्षा केंद्र राजस्थान में रखने पर सहमति बनी है, वैसे इसे लेकर मुख्यमंत्री खुद भी घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि टैक्निक्ल हैल्पर की भर्ती के लिए वित्त विभाग से अनुमति मांगी जाएगी। इसके साथ ही एएनएम, जीएनएम भर्ती के लिए परीक्षण कराया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो