scriptExcellent work done in medical tourism and sports injury | मेडिकल टूरिज्म और स्पोर्ट्स इंजरी में जयपुर आगे | Patrika News

मेडिकल टूरिज्म और स्पोर्ट्स इंजरी में जयपुर आगे

locationजयपुरPublished: Jul 27, 2023 12:24:51 am

Submitted by:

Anil Chauchan

जयपुर। हाल ही में शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन नवीन शर्मा को स्पोर्ट्स इंजरी और मेडिकल टूरिज्म में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।

medical tourism
मेडिकल टूरिज्म और स्पोर्ट्स इंजरी में किया उत्कृष्ट कार्य

जयपुर। हाल ही में शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन नवीन शर्मा को स्पोर्ट्स इंजरी और मेडिकल टूरिज्म में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा और आयुष मंत्री सुभाष गर्ग ने उन्हें और डॉ आभा शर्मा को अवार्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही उनकी ओर से प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ाने के प्रयासों को लेकर सराहा भी गया। बांग्लादेश, दुबई, मस्कट, ओमान, नेपाल से काफी मरीज जयपुर आते हैं, जो बेहतर इलाज के लिए अपने देश की बजाय भारत की ओर रुख करते हैं। उन्हें यह बेहतर उपचार मिलता है। यही कारण है कि जयपुर धीरे-धीरे मेडिकल ट्यूनिरिज्म का हब बनता जा रहा है। मेडिकल क्षेत्र में जयपुर के डॉक्टरों ने कई तरह की उपलिब्धयां हासिल की है। एक खास बात यह भी है कि राजस्थान के अस्पतालों में उपचार भी सस्ता होता है। यही कारण है कि बड़ी-बड़ी सर्जरी कराने के लिए लोग यहां आते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.