scriptक्या आप जानते हैं एग्जिट पोल कब हुए हैं फेल | Exit poll Always Not true | Patrika News

क्या आप जानते हैं एग्जिट पोल कब हुए हैं फेल

locationजयपुरPublished: May 20, 2019 02:32:54 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

अब एक्जीट पोल ने विपक्षियों को सकते में डाल दिया है

Exit poll Always Not true

LOK SABHA EXIT POLL: वेस्ट यूपी में खिसक रही भाजपा की जमीन, इतनी सीटों का हो सकता है नुकसान

लोकसभा चुनाव का मतदान अब खत्‍म हो गया है. अब एक्जीट पोल ने विपक्षियों को सकते में डाल दिया है। सभी एग्जिट पोल में भाजपा बढ़त बनाए हुए है. लगभग सभी एग्जिट पोल्‍स का अनुमान एक जैसा है. इसे भारतीय राजनीति के नए युग की शुरुआत का संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.ऐसा युग, जिसमें राष्ट्रवाद ने जाति और क्षेत्रवाद के सारे समीकरणों को ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस से अलग किसी और पार्टी के नेतृत्व में बना राजनीतिक गठबंधन पूरे बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रहा है. असल परिणाम तो 23 मई को ही सामना आएगा. हम बताएंगे कि कब कब सटीक साबित हुए एग्जिट पोल्‍स के आंकड़ें?

वैसे तो दुनिया में ओपिनियन पोल का चलन 1940 में शुरू हुआ था, लेकिन भारत में इसकी शुरुआत 1960 में हुई थी. सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज (CSDS) ने इसकी शुरुआत की थी जबकि इसे 1980 में जमीनी स्‍तर पर उतारने की कोशिश की गई थी. उस वक्‍त के पत्रकार प्रणव रॉय ने मतदाताओं की नब्‍ज को टटोलने के लिए एक सर्वे किया था. इसी को देश में एग्जिट पोल की शुरुआत कहा जाता है. लोकसभा चुनाव 1996 में सीएसडीएस के एग्जिट पोल ने खंडित जनादेश के संकेत दिए थे. जब चुनाव के परिणाम आए तो ये एकदम सटीक पाए गए. ये वही चुनाव था जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. हालांकि उस दौरान वे बहुमत से दूर थी. उस समय अटल बिहारी वाजपेयी ने सरकार बनाई थी, लेकिन उनकी सरकार 13 दिन में ही गिर गई थी. इसके बाद एचडी देवेगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल ने मिलकर यूपीए की सरकार बनाई थी.
अब आपको बताते है कब-कब फेल हुए एक्जीट पोल के आंकड़े
2004 आम चुनाव

सर्वे एजेंसी एनडीए कांग्रेस+ अन्य
आज तक -ओआरजी मार्ग 248 190 105
एनडीटीवी -एसी नीलसन 240 200 110
सहारा- डीआरएस 270 175 96
स्टार न्यूज- सी वोटर 270 170 90
औसत 257 194 100

परिणाम 187 219 137

अनुमान से अंतर -70 +25 +37
……………………………..
2009 आम चुनाव

सर्वे एजेंसी यूपीए एनडीए अन्य
सीएनएन आईबीएन 185 175 150
स्टार नीलसन 199 196 136
इंडिया टीवी- सी वोटर 195 189 113
औसत 193 189 133

परिणाम 262 159 79

अनुमान से अंतर +69 -30 -54
…………………………..

.2014 आम चुनाव

सर्वे एजेंसी यूपीए एनडीए अन्य
इंडिया टीवी- सी वोटर 107 289 147
एबीपी न्यूज- नीलसन 97 281 165
टाइम्स नाओ- ओआरजी 148 249 146
सीएनएन आइबीएन- लोकनीति 97 276 155
न्यूज24 -चाणक्य 70 340 133
औसत 104 210 149
परिणाम 60 336 147
अनुमान से अंतर -44 +126 -2

अनुमानों को वास्तविक परिणाम से तुलना करें तो सीटों का अंतर 45 से 126 तक रहा। अपवाद रहने वाली एजेंसियां हर बार नई होती हैं, इसलिए पिछली बार जिसका अनुमान वास्तविकता के करीब था, उसका प्रदर्शन अगले चुनाव में भी इतना खरा हो, कहा नहीं जा सकता।

ट्रेंडिंग वीडियो