scriptएक्सपर्ट ने काउंसलिंग में दिए प्री.एडमिशन टिप्स | Expert gave pre-admission tips in counseling | Patrika News

एक्सपर्ट ने काउंसलिंग में दिए प्री.एडमिशन टिप्स

locationजयपुरPublished: Nov 27, 2020 09:13:39 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

एक्सपर्ट ने काउंसलिंग में दिए प्री.एडमिशन टिप्स

एक्सपर्ट ने काउंसलिंग में दिए प्री.एडमिशन टिप्स

Expert gave pre-admission tips in counseling

किसी भी संस्थान का चुनाव करने से पहले उससे जुड़े तमाम पहलुओं पर गहराई से अध्ययन करने की आवश्यक्ता होती है। जल्दबाजी में स्टूडेंट के द्वारा लिया गया एक निर्णय उसके भविष्य के लिए घातक साबित हो सकता है। एडमिशन से पूर्व स्टूडेंट्स के लिए काउंसलिंग एवं जरूरी जानकारियों को लेकर वक्ताओं ने कुछ ऐसी ही बातें कही। दिपशिखा कला संस्थान की ओर से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्टूडेंट वेलफेयर के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स एवं एक्सपर्ट शामिल हुए। प्री एडमिशन काउंसलिंग से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर एक्सपट्र्स ने अपने विचार रखे तथा वर्तमान समय में एडमिशन से पूर्व जरूरी एहतियात के बारे में बताया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने भी अपने सवाल पूछे जिनके जवाब एक्सपट्र्स ने मौके पर ही दिए। दीपशिखा समूह के वाइस चेयरपर्सन डॉ. अंशु सुराणा ने कहा कि लाइफ मैनेजमेंट एवं टाइम मैनेजमेंट के बेहतर तारतम्य के साथ आगे बढऩे की आवश्यक्ता है। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ प्लेसमेंट बल्कि इन्फ्रास्ट्रक्चर, लेब्स, टाई.अप, ऑनलाइन टीचिंग लेब्स जैसे विभिन्न ऐसे मुद्दे हैं जिनको लेकर स्टूडेंट्स को गंभीरता से विचार करना चाहिए। इस अवसर पर सेशल्स एवं मार्केटिंग एक्सपर्ट इन्दरपाल सिंह ने इंडस्ट्री ओरिएंटेड विषयों के साथ अध्ययन में प्रेक्टिकल सिद्धांतों की आवश्यक्ता पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में मैनेजमेंट एक्सपर्ट विपुल भारद्वाज ने सभी सहभागियों एवं वक्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा वर्तमान में मैनजमेंट के कोर्स एवं मार्केट की आवश्यक्तओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रीमा सिंह ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। वक्ताओं की ऑनलाइन लाइव स्पीच के सेशन हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो