जयपुर

Experts ने दिए आर्टिकल राइटिंग के टिप्स

Experts ने दिए आर्टिकल राइटिंग के टिप्स

जयपुरJul 25, 2021 / 10:03 pm

Rakhi Hajela

Experts ने दिए आर्टिकल राइटिंग के टिप्स


जयपुर
मानसरोवर स्थित पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज (Poddar International College at Mansarovar) के रिसर्च सेल (research cell) की ओर से दो दिवसीय इंटरनेशनल वेबिनार
(two day international webinar) का आयोजन किया गया। पहले दिन रिसर्च आर्टिकल राइटिंग (research article writing) के विभिन्न पहलुओं पर Experts ने अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता के रूप में यूएसए की यूनिवर्सिटी नेब्रेस्का के डॉ. गुंजन पुरोहित ने रिसर्च आर्टिकल राइटिंग के विभिन्न आयामों को समझाया। इस मौके पर नेब्रेस्का यूनिवर्सिटी की प्रयोगशाला के वर्चुअल ट्यूर द्वारा विभिन्न रिसर्च वर्क (research cell)और वैज्ञानिकों की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व वेबिनार के प्रारंभ में पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. आनंद पोद्दार ने रिसर्च और इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। रिसर्च सेल कॉर्डिनेटर डॉ. उत्कर्ष कौशिक (Research Cell Coordinator Dr. Utkarsh Kaushik) ने बताया कि वेबिनार में विभिन्न शिक्षण संस्थानों से बड़ी संख्या में रिसर्च स्कॉलर्स और स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

Home / Jaipur / Experts ने दिए आर्टिकल राइटिंग के टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.