scriptविशेषज्ञ करेंगे उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन | Experts will re-evaluate answer books | Patrika News

विशेषज्ञ करेंगे उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन

locationजयपुरPublished: Dec 16, 2019 05:41:55 pm

Submitted by:

Nishi Jain

-उच्च न्यायालय ने विशेष समिति बनाने के दिए निर्देश
-स्टूडेंट्स की याचिका पर दिया आदेश
-परीक्षा में एक -एक अंक बहुत जरूरी
-सीबीएसई को चार सप्ताह में उठाने है समुचित कदम

विशेषज्ञ करेंगे उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन,विशेषज्ञ करेंगे उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन

विशेषज्ञ करेंगे उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन,विशेषज्ञ करेंगे उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन

जयपुर.दसवीं और बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन विशेषज्ञ समिति की निगरानी में होगा। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बोर्ड परीक्षा में मिलने वाले एक -एक अंक को अहम बताते हुए सीबीएसई को विशेषज्ञ समिति बनाने का निर्देश दिया है। जस्टिस हीमा कोहली और आशा मेनन की पीठ ने एक छात्र की याचिका पर यह आदेश दिया। पीठ ने कहा विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एक एक अंक, यहां तक अंक का अंश भी अहम है।
पुस्तिका के पूनमूल्यांकन के दौरान एक उत्तर में दो निरीक्षकों की अलग-अलग राय होने पर अंक नही बढ़ाए थे। बाद में विशेषज्ञ समिति ने उत्तर को सही पाया व तीन अंक बढ़ाकर ८९ अंक देने की सिफारिश की। इसके बाद अदालत ने सीबीएसई से पूछा कि क्या भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कोई तंत्र है। पीठ ने कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सीबीएसई चार सप्ताह में इसके लिए समुचित कदम उठाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो