script'Expression' of tribal art of four states seen in pictures | चित्रों में चार राज्यों की ट्राइबल आर्ट की 'अभिव्यक्ति' आई नजर | Patrika News

चित्रों में चार राज्यों की ट्राइबल आर्ट की 'अभिव्यक्ति' आई नजर

locationजयपुरPublished: Sep 19, 2023 04:07:58 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

-राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर और वेस्ट जोन कल्चर सेंटर के सहयोग से प्रदर्शनी का आयोजन

चित्रों में चार राज्यों की ट्राइबल आर्ट की 'अभिव्यक्ति' आई नजर
चित्रों में चार राज्यों की ट्राइबल आर्ट की 'अभिव्यक्ति' आई नजर

जयपुर। शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर जनजातीय जीवन शैली में प्रकृति, जीव-जंतु, नदी, पर्वत, जंगल और मौसम प्रतीकों के रूप में इस समाज की आत्मा की तरह हैं। प्रकृति का सम्मान, उसके बनाए नियमों के अनुसार जीवन बिताना और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हें शामिल कर उत्सव मनाना ही जनजातीय जीवन की खासियत है। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सोमवार से वेस्ट जोन कल्चर सेंटर, उदयपुर की ओर से 'ट्राइबल आर्ट ऑफ इंडिया' के तहत 'अभिव्यक्ति' एग्जिबिशन की शुरुआत हुई। प्रदर्शनी में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान की ट्राइबल आर्ट को शोकेस करतीं 35 चित्रों और आर्टिफैक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.