scriptगार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार की बढ़ी अंतिम तिथि | Extended deadline for Gargi and balika protsahan purskar | Patrika News

गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार की बढ़ी अंतिम तिथि

locationजयपुरPublished: Feb 20, 2020 09:23:42 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

अब छात्राएं 28 फरवरी तक कर सकेंगी आवेदन

Extended deadline for Gargi and balika protsahan purskar

गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार की बढ़ी अंतिम तिथि

जयपुर। प्रदेश की छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। यदि उन्होंने गार्गी पुस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है तो वे आवेदन कर सकती हैं। छात्राओं की मांग पर शिक्षा विभाग ने गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब पात्र छात्राएं 28 फरवरी तक आॅनलाइन आवेदन कर सकती हैं। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि पुरस्कार के लिए वंचित छात्राओं को शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इन पुरस्कारों के पूर्व में 7 फरवरी तक आवेदन भरवाए गए थे, लेकिन बहुत सी छात्राएं आवेदन नहीं कर पाई थी, अब उन्हें गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आॅनलाइन आवेदन का एक और मौका दिया गया है।
गौरतलब है कि गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के आवेदन के लिए शालादर्पण की वेबसाइट पर जाना होगा तथा इसमें कक्षा 10 वीं पास कर चुकी बालिकाओं को गार्गी व 12 वीं पास कर चुकी बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर बालिका का नाम,रोल नंबर व मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे। इसके बाद दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को क्म्प्यूटर में दिए गए स्थान पर लगाने के बाद स्वत: फॉर्म खुल जाएगा। 10 वीं उत्तीर्ण बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार के लिए वर्तमान में कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत विद्यालय के संस्थाप्रधान से नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र बनवाकर फॉर्म अपलोड करना होगा। इसके साथ ही गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के आवेदन में बालिका के बैंक खाते संबंधित दस्तावेज को भी स्केन करके अपलोड करना होगा। फॉर्म सब्मिट करने के बाद स्क्रीन पर व मोबाइल पर आवेदन क्रमांक मिलेगा। इसके बाद मुख्य पृष्ठ से फॉर्म का प्रिंट लेना होगा

ट्रेंडिंग वीडियो