scriptजयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी | Extended operating period of Jaipur-Sadulpur-Jaipur special train | Patrika News

जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी

locationजयपुरPublished: Aug 19, 2022 06:51:36 pm

Submitted by:

Arvind Palawat

भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे ने जयपुर-सादुलपुर-जयुपर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया है।

जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी

जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी

जयपुर। भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे ने जयपुर-सादुलपुर-जयुपर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया है। बता दें कि यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलती है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09705/09706, जयपुर-सादुलपुर-जयुपर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जयपुर से 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक एवं सादुलपुर से 2 सितंबर से 1 जनवरी तक विस्तार किया है। इस दौरान संचालन समय एवं ठहराव पूर्व की भांति ही रहेंगे।
बता दें कि यह ट्रेन जयपुर जंक्शन, डहर का बालाजी, चौमूं, रींगस जंक्शन, सीकर जंक्शन, नवलगढ़, डूंडलोद मुकुंदगढ़, झुंझुनू, रतन शहर, चिड़ावा, सूरजगढ़, लुहारू जंक्शन, रामपुरा बेरी स्टेशन पर रूकते हुए सादुलपुर जंक्शन पहुंचती है। यह ट्रेन करीब 283 किलोमीटर का सफर तय करती है। जयपुर से ट्रेन दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर शाम 6 बजकर 55 मिनट पर सादुलपुर जंक्शन पहुंचती है। इस ट्रेन में बड़ी संख्या में वे लोग सफर करते हैं जो नौकरी के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं। ऐसे में उन्हें भी बड़ी राहत मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो