scriptनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 7 परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने की तारीख बढ़ाई | Extension Dates for submission of Online Application Forms for Exam | Patrika News

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 7 परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने की तारीख बढ़ाई

locationजयपुरPublished: Mar 31, 2020 12:15:55 pm

Submitted by:

MOHIT SHARMA

ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे विद्यार्थी, शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई और पेटीएम के माध्यम से किया जा सकेगा

Extension Dates for submission of Online Application Forms for Exam

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 7 परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने की तारीख बढ़ाई

जयपुर। कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों और अभिभावकों की कठिनाइयों को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने की तारीख बढ़ा/संशोधित कर दी है। एनटीए ने कुल 7 परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथियों को 30 अप्रेल, 15 मई, 16 मई और 31 मई तक बढ़ाया है। उम्मीदवार नई आवेदन तिथियों की लिस्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है उन्हें अब एक और अवसर दिया गया है। शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई और पेटीएम के माध्यम से किया जा सकता है।

इन परीक्षाओं के लिए बढ़ाई तिथि
राष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद (एनसीएचएम) जेईई-2020 के फार्म अब 30 अप्रेल तक भरे जा सकेंगे। इसी तरह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) प्रवेश परीक्षा-2020, पीएचडी और ओपन मैट (एमबीए) के लिए, राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-2020 और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई)-2020 के लिए आवेदन 30 अप्रेल तक भरे जा सकेंगे।
सीएसआईआर- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (सीएसआईआर-नेट)- जून 2020 के आवेदन 15 मई तक भरे जा सकेंगे।

यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट)- जून 2020 के आवेदन 16 मई तक भरे जा सकेंगे।

अखिल भारतीय आयुष परास्नातक प्रवेश परीक्षा (एआईएपीजीईटी)- 2020 के आवेदन 31 मई तक भरे जा सकेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो