scriptSocial Media Day: भारत के साथ जुड़ाव को प्रोत्साहित करता है #ExtraSocial अभियान | #ExtraSocial campaign encourages engagement with India | Patrika News

Social Media Day: भारत के साथ जुड़ाव को प्रोत्साहित करता है #ExtraSocial अभियान

locationजयपुरPublished: Jul 01, 2022 02:09:58 pm

विश्व सोशल मीडिया दिवस की महत्ता को मनाते हुए भारत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक कू एप ने एक्स्ट्रा सोशल (#ExtraSocial) नामक अभियान लॉन्च किया है। यह अभियान भारतीयों में हर चीज के लिए कुछ ‘एक्स्ट्रा’ यानी ‘थोड़ा और’ पाने की इच्छा और प्यार को उजागर करता है।

Social Media Day: भारत के साथ जुड़ाव को प्रोत्साहित करता है #ExtraSocial अभियान

Social Media Day: भारत के साथ जुड़ाव को प्रोत्साहित करता है #ExtraSocial अभियान

Social Media Day: विश्व सोशल मीडिया दिवस की महत्ता को मनाते हुए भारत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक कू एप ने एक्स्ट्रा सोशल (#ExtraSocial) नामक अभियान लॉन्च किया है। यह अभियान भारतीयों में हर चीज के लिए कुछ ‘एक्स्ट्रा’ यानी ‘थोड़ा और’ पाने की इच्छा और प्यार को उजागर करता है। एक बेहतरीन वीडियो के जरिये यह अभियान लोगों को जिंदगी में मजा पाने वाले सभी ‘थोड़ा और’ पलों को संजोने के लिए प्रेरित करता है और रीयल टाइम में 10 भाषाओं में कू करके उस ‘एक्स्ट्रा’ को हासिल करने के लिए कहता है। रोजमर्रा की जिंदगी और बातचीत को दिखाते हुए यह वीडियो हर उस दिलचस्प ‘एक्स्ट्रा’ वाले मौके को जीवंत करता है, जिसका भारतीय आनंद लेते हैं, जैसे वो थोड़ा और वाला नाटक जिसमें माताओं को शामिल किया जाता है, एक फिल्म में थोड़े ज्यादा घूंसे, किसी दिन थोड़ी ज्यादा नींद और यहां तक कि एक गोल गप्पे खाते समय भैय्या.. एक मीठा गोल गप्पा तो और दे देना! जिंदगी में आने वाले ऐसे सभी एक्स्ट्रा पलों की तरह, यह अभियान यूजर्स को अपनी स्थानीय भाषाओं में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अनुभव करके #ExtraSocial हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

कविताओं, आध्यात्मिकता, संगीत या व्यंजनों वाली पोस्ट डालकर खुद को अभिव्यक्त करने वाले इस मंच पर मौजूद क्रिएटर्स को पेश करते हुए यह अभियान पूरे भारत के साथ जुड़ाव को प्रोत्साहित करता है। यह कू एप पर यूजर्स को भाषाई मुश्किलों को दूर करने, विभिन्न राज्यों और संस्कृतियों के लोगों के साथ बातचीत करके भारत को बेहतर तरीके से जानने के लिए प्रेरित करता है और एक गहरा सामाजिक जुड़ाव बनाता है। #ExtraSocial अभियान इस संदेश के इर्द-गिर्द तैयार किया गया है। अब कू के साथ, रहेगा इंडिया हमेशा एक्स्ट्रा सोशल। यह पंक्ति इस स्वदेशी मंच की सभी को एक साथ जोड़ने वाली प्रकृति को उजागर करती है, जो हर इंटरनेट यूजर को अपनी पसंद की भाषा में और पसंद के विषय पर व्यक्त करने की स्वतंत्रता देते हुए सोशल मीडिया का भरपूर अनुभव पाने का अधिकार देता है और ऐसा मौका अक्सर जिंदगी में पहली बार मिलता है। इस अभियान के पीछे के विचार को स्पष्ट करते हुए कू एप के प्रवक्ता का कहना है कि कू एप भाषाई प्राथमिकता वाले सोशल मीडिया की दुनिया में एक अनोखी पहल है। इसने लाखों गैर-अंग्रेजी बोलने वालों को अपनी मूल भाषा में स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त करने में सक्षम किया है, जिनमें पहली बार सोशल मीडिया से जुड़ने वाले यूजर्स भी शामिल हैं। इस सोशल मीडिया दिवस पर हम हर भारतीय को हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं और उन सभी एक्स्ट्रा चीजों को शेयर करके एक्स्ट्रा अभिव्यक्ति करने के लिए कहते हैं, जिनका वे अपनी जिंदगी में मजा लेते हैं। आइए #ExtraSocial हो जाएं।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो