scriptExxaro Tiles will expand its network | एक्सारो टाइल्स करेगी नेटवर्क का विस्तार | Patrika News

एक्सारो टाइल्स करेगी नेटवर्क का विस्तार

locationजयपुरPublished: Oct 17, 2023 12:40:40 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

450 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य रखा...

jaipur
मुंबई. एक्सारो टाइल्स लिमिटेड अगले 3-4 वर्षों में निर्यात कारोबार में तेजी से वृद्धि की उम्मीद कर रही है। कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करना चाहती है और निकट भविष्य में यूरोप, अमेरिका और अन्य रणनीतिक स्थानों पर विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी। कंपनी को यूएसए में आयोजित कवरिंग्स 2023 में इनोवेटिव लार्ज फॉर्मेट टाइल्स-जीवीटी की श्रृंखला का जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों से 450 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य रखा है। कंपनी का लक्ष्य 30 से अधिक देशों विशेषकर अमेरिका, यूरोप, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में अपने व्यापार नेटवर्क का विस्तार करना भी है। कंपनी फिलहाल 10 देशों को निर्यात करती है। वित्त वर्ष 22-23 के लिए, कंपनी का निर्यात कुल राजस्व का केवल 1% है। कवरिंग्स - यूएसए में हमारी हालिया प्रदर्शनियों को शानदार प्रतिक्रिया मिली, जिससे हम निर्यात बाजारों को विकसित करने की दिशा में आगे बढ़े। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 में रु. 1,150 करोड़ का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कारोबार लगभग रु. 450 करोड़ होने का अनुमान है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.