scriptफेसबुक लाया डेटा प्राइवेसी का खास बटन | Facebook brought a special button for data privacy | Patrika News

फेसबुक लाया डेटा प्राइवेसी का खास बटन

locationजयपुरPublished: Jan 28, 2020 10:05:52 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

बटन फीचर के जरिए एक क्लिक में सारा डाटा थर्ड पार्टी ऐप से डिलीट

फेसबुक लाया डेटा प्राइवेसी का खास बटन

फेसबुक लाया डेटा प्राइवेसी का खास बटन

जयपुर. सोशल मीडिया की बढ़ती दीवानगी के साथ इसके सिक्योरिटी के खतरे भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ समय पहले लगातार ऐसी खबरें आई थी, जिसमें यह सूचना दी गई थी की कई सोशल नेटवर्किंग साइट्स का डाटा चुरा लिया गया है लिहाजा इसी बात को ध्यान में रखते हुए आप फेसबुक ने भी एक खास फीचर लॉन्च किया है। दरअसल सोशल मीडिया साइट फेसबुक facebook नहीं एक नया बटन लॉन्च किया है जो यूजर के थर्ड पार्टी ऐप वेबसाइट पर शेयर किए गए डाटा को आसानी से डिलीट कर सकेगा । फेसबुक के नए फीचर से बहुत सारे यूजर्स को फायदा होगा। एक्सपर्ट का कहना है कि इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त यूजर वेबसाइट के साथ यूजर का डाटा शेयर हो जाता है। लिहाजा इसी बात को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने इस नए बटन को लॉन्च किया है इस बटन फीचर के जरिए यूजर अब एक क्लिक में अपने आप सारा डाटा थर्ड पार्टी ऐप से डिलीट कर सकेगा। इसके अलावा कई वेबसाइट एप्स में फेसबुक की मदद से लॉग इन करने का ऑप्शन ही मिलेगा। ऐसा बताया जा रहा है कि फेसबुक के बटन से यूजर्स को काफी फायदा होगा। साथ ही उनके डाटा के सुरक्षित रहने के चांसेस कि अब इस नए फीचर के जरिए आसानी से बदल जाएंगे जाने यूजर का डाटा अब सुरक्षित रह सकता है। आपको बता दें कि facebook फेसबुक पर भी कई ऐसे एप्स का प्रमोशन होता है जिसके जरिए यूजर्स की शॉपिंग को आसान बनाने में मदद मिलती है। ऐसे में ऐसे यूजर जिन्हें अपने डेटा के लीक होने की आशंका रहती है, उनके लिए यह फीचर काफी मददगार साबित होगा। आपको बता दें कि फेसबुक डेटा प्राइवेसी को लेकर काफी गंभीरता के साथ काम कर रहा है। यूजर्स को प्रिवेसी चेकअप के ऑप्शन दे रहा है। इसी कड़ी में फेसबुक ने अब एक नया टूल ‘ऑफ. फेसबुक ऐक्टिविटीÓ लॉन्च किया है। Mark Zuckerberg मार्क जकरबर्ग ने कहा ‘अगले दशक में हमारा फोकस यूजर्स की डेटा प्रिवेसी पर रहेगा और इसपर हमें काफी काम करना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो