scriptफेसबुक ला रहा है अपना ओएस | Facebook is bringing its Os | Patrika News

फेसबुक ला रहा है अपना ओएस

locationजयपुरPublished: Dec 21, 2019 07:58:30 pm

Submitted by:

Khushendra

फेसबुक ने दिए है संकेत

फेसबुक ला रहा है अपना ओएस

फेसबुक ला रहा है अपना ओएस

ुनियाभर में जितनी टेक्नोलॉजी को लेकर असीम संभावनाएं देखी जा रही है, तो वही इसके मिसयूज को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। अब एक सूचना मिली है,जो फ़ेसबुक यूज़र्स को खुश कर सकती है मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में फेसबुक खुद अपना ओएस यानी , ऑपरेटिंग सिस्टम ला सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले भी फ़ेसबुक इस सबंध में सूचना दे चुका है ,फ़ेसबुक कह चुका है कि वह ऐसे सिस्टम को लेकर काम कर रहा है जिससे फेसबुक यूजर को आगामी दिनों में गूगल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। एक्सपर्ट्स की माने तो फेसबुक ने यह जानकारी डाटा लीक के संबंध में दी थी। पिछले कुछ समय पहले यह सूचना मिली थी की फेसबुक के 26.7 करोड़ से ज्यादा यूजेस के नाम फोन नंबर और आईडी ऑनलाइन लीक हो गए थे। हालांकि फेसबुक में इस संबंध में यह सूचना दी थी कि उन्होंने ऐसे सभी अकाउंट को और उसके डेटाबेस को एक्सेस करने से रोक दिया है इसी तरह 40 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर उजागर होने की सूचना भी मिली थी ऐसे में यदि फेसबुक अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम लाता है तो यूजर्स को ना सिर्फ इसके जरिए सहूलियत मिलेगी बल्कि उनके लिए सभी चीजों को जानना और समझना आसान हो जाएगा फेसबुक के लिए भी यह एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा सकता है। आपको बता दें की यूजर सिक्योरिटी को लेकर अब फेसबुक लगातार यह कोशिश कर रहा है की वह बेहतर से बेहतर विकल्प के तौर पर लोगों के सामने आए ताकि लोंग का विश्वास फेसबुक के प्रति यूं ही बना रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो