scriptFacebook ने नया लोगो किया लॉन्च, दिखेगा अन्य एप्स से बहुत अलग | Facebook launched New Logo | Patrika News

Facebook ने नया लोगो किया लॉन्च, दिखेगा अन्य एप्स से बहुत अलग

locationजयपुरPublished: Nov 06, 2019 01:24:38 pm

Submitted by:

poonam shama

दुनिया की दिग्गज Tech Company फेसबुक (Facebook) ने दूसरे सोशल मीडिया एप्स से अलग दिखने के लिए नया LOGO लॉन्च किया है। कंपनी इस नए लोगो के जरिए अपने आप को एप से अलग प्रमोट करेगी। साथ ही इस नए लोगो से कंपनी को फेसबुक एप से अलग पहचान मिलेगी।, कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर एंटोनियो लूसियो ने कहा है कि इस नए लोगो को खास ब्रांडिंग के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने आगे कहा है कि लोगो के विजुअल को एप से अलग दिखाने के लिए कस्टम टाइपोग्राफी और कैपिटलाइजेशन का इस्तेमाल किया है

Facebook ने नया लोगो किया लॉन्च, दिखेगा अन्य एप्स से बहुत अलग

Facebook ने नया लोगो किया लॉन्च, दिखेगा अन्य एप्स से बहुत अलग

फेसबुक (Facebook) ने पैरेंट कंपनी के तौर पर अपना अलग लोगो (Logo) लॉन्च किया है. पैरेंट कंपनी का
यह लोगो फेसबुक ऐप के लोगो से अलग होगा. इस नए लोगो में यूज़ किए गए सारे लेटर्स यानी अक्षर कैपिटल
(FACEBOOK) में होंगे. पैरेंट कंपनी फेसबुक के अंतर्गत फेसबुक ऐप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप,
ओकुलस, वर्कप्लेस, पोर्टल और कैलिब्रा (डिजिटल करेंसी लिब्रा प्रोजेक्ट) आते हैं. बता दें कि आने वाले हफ्तों में
फेसबुक अपनी नई वेबसाइट के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट्स और मार्केटिंग मैटेरियल्स में नए ब्रांड का उपयोग
करने लगेगा. कंपनी इस नए लोगो के जरिए अपने आप को ऐप से अलग प्रमोट करेगी. साथ ही इस नए लोगो से
कंपनी को फेसबुक ऐप से अलग पहचान मिलेगी.
फेसबुक का कहना है कि हमने इस लोगो को खास कस्टम टाइपोग्राफी से बनाया है, जिससे कंपनी और एप में
अंतर दिखाई देगा। वेबसाइट के जरिए यूजर्स हमसे सीधा संपर्क भी कर सकते हैं। वहीं, फेसबुक के इस कदम से
ज्यादा से ज्यादा यूजर्स जुड़ सकेंगे।
फेसबुक अभी तक अपने सोशल नेटवर्क साइट यानी फेसबुक ऐप का ही लोगो यूज़ करती रही है लेकिन अब
उससे अलग दिखने के लिए कंपनी ने ये फैसला किया है. इस लोगो से पैरेंट कंपनी और फेसबुक ऐप को अलग
करने में मदद मिलेगी.
हालांकि इस बार फेसबुक कंपनी ने अपने फेसबुक ऐप के साथ-साथ अपने दूसरे ऐप जैसे इंस्टाग्राम और
व्हाट्सऐप में भी अपनी ब्रांडिंग करने के लिए फेसबुक के नए लोगो को तीन अलग-अलग कलर में डिजाइन
किया है। लोगो बिल्कुल साधारण और सिंपल फॉन्ट में ही है लेकिन इसके तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में
बनाया गया है।
फेसबुक का पहला कलर ऑप्शन ब्लू कलर ही है, जैसा कि पहले था। ये लोगो फेसबुक ऐप के लिए है। इसके
अलावा फेसबुक कंपनी ने अपने दूसरे ऐप यानि व्हाट्सऐप के लिए फेसबुक का लोगो बनाया है। यह वाला
फेसबुक का लोगो ग्रीन कलर में है यानि व्हाट्सऐप वाले कलर में ही Facebook लिखा हुआ है। इसके
अलावा फेसबुक का तीसरा ऐप इंस्टाग्राम है। इसके लिए भी कंपनी ने वैसा ही कलर दिया है, जिस कलर में
Instagram आप सभी को दिखाई देता है। ठीक इंस्टाग्राम के कलर में ही फेसबुक ने अपना नया लोगो
FACEBOOK तैयार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो