scriptमैसेंजर पर मिल सकता है क्रॉस मैसेजिंग का फीचर ! | facebook Messenger can come with feature cross messaging | Patrika News
जयपुर

मैसेंजर पर मिल सकता है क्रॉस मैसेजिंग का फीचर !

फेसबुक के स्वामित्व वाला एप एफबी मैसेंजर

जयपुरDec 27, 2019 / 07:47 pm

Khusendra Tiwari

मैसेंजर पर मिल सकता है क्रॉस मैसेजिंग का फीचर !

मैसेंजर पर मिल सकता है क्रॉस मैसेजिंग का फीचर !

यपुर. फेसबुक अपने यूजर्स को नई सुविधा देने के लिए लगातार कोशिशे करता रहता है। अभी हाल ही जहां यह सूचना मिली थी कि फेसबुक अपना ओएस ला रहा है, वहीं अब यह सूचना मिली है कि फेसबुक अपने मैसेंजर एप में बदलाव करने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एफबी साइन अप प्रोसेस में एक बदलाव किया है, इसे बड़े बदलाव की तरह देखा जा रहा है, क्योंकि अब फेसबुक मैसेंजर एप को आप बिना फेसबुक अकाउंट ऐक्सेस नहीं कर सकते हैंण् अब तक सिर्फ फोन नंबर से फेसबुक मैसेंजर एप में अकाउंट बनाए जा सकते थे। यह भी जानकारी मिली है कि इस संबंध फेसबुक ने एक वेबसाइट को कन्फर्म भी किया है। अपने इस एक स्टेटमेंट में इस बदलाव की पुष्टि कर दी है, इससे पहले तक नए यूजर्स मैसेंजर लाइट को बिना फेसबुक अकाउंट के सिर्फ फोन नंबर के जरिए एक्सेस कर सकते थे। फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा है कि अगर आप मैसेंजर पर हैं तो नोटिस करेंगे कि अब आपको अपने दोस्तों और क्लोज कनेक्शन्स से बात करने के लिए फेसबुक अकाउंट की जरूरत होगी, कंपनी ने इस बदलाव की वजह बताई है, फेसबुक ने कहा है कि कंपनी ने पाया है कि ज्यादातर यूजर जो मैसेंजर यूज करते हैं वो पहले से ही फेसबुक अकाउंट से लॉग्ड इन होते हैं, इसलिए प्रोसेस को आसान बनाने के लिए ऐसा किया गया है। हालांकि कंपनी ने ये भी कहा है कि अगर जो यूजर पहले से बिना फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर यूज कर रहे हैं उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है लेकिन अब नए यूजर्स ऐसा नहीं कर सकते हैं। मिली रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो बिना फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर यूज कर रहे थे और उन्हें अब ये एप यूज करने में दिक्कत हो रही है। फेसबुक के इस छोटे लेकिन अहम बदलाव से अब ये हिंट मिल रहा है कि कंपनी क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग की तैयारी में है, कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया है कि आने वाले समय में मैसेंजर, इंस्टा और वॉट्सएप में क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग का ऑप्शन दिया जाएगा, उदाहरण के तौर पर इस फीचर के आने के बाद आप वॉट्सऐप से सीधे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकेंगे। एक्सपट्र्स का कहना है कि फेसबुक का फिलहाल फोकस अपने एप्लीकेशन के विस्तार को लेकर है, लिहाजा नए बदलाव किए जा रहा है, ताकि यूजर्स को अट्रेक्ट किया जा सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो