script‘फागण रो महीनों आयो,जग में भक्ति रस छायो’ | faghutsav is celebrated at temples | Patrika News

‘फागण रो महीनों आयो,जग में भक्ति रस छायो’

locationजयपुरPublished: Mar 22, 2021 12:52:46 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

श्रीप्रेमभाया सरकार के फागोत्सव की धूम

'फागण रो महीनों आयो,जग में भक्ति रस छायो'

‘फागण रो महीनों आयो,जग में भक्ति रस छायो’

जयपुर। छोटी काशी में चहुंओर पफाग महोत्सव की धूम है। राजधानी के मंदिरों में फागोत्सव के गीतों पर भक्तों की टोलियां प्रभु को रिझा रही हैं। श्री प्रेमभाया मंडल समिति की ओर से मंदिर श्री प्रेमभाया सरकार हरि युगल विहार, चंदलाई रोड टोंक रोड में फागोत्सव मनाया गया। इसमें श्रीप्रेमभाया सरकार के गुलालमय गजरों का शृंगार किया गया। इस दौरान भक्ति संगीत में पुनीत खंडेलवाल ने ‘मोहन ज्ञान गुलाल उड़ाई लाली तीन लोक में छाई…’, ‘वैराग्य गीत गरणाववै छै… ‘, योगेश भटनागर ने ‘फागण रो महीनों आयो, जग में भक्ति रस छायो…’, केशव शर्मा ने ‘पाछां सै मटकी फोड़ी, छाने से गागर तोड़ी या काहें की होरी कानूडा…’ के साथ शिरोमणि युगल सरकार की फाग रचनाओं से भक्ति रस बरसाया। समिति के अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मंदिर श्री वीर हनुमान जी (चौकी वाले बालाजी) मांजी रेनवाल फागी रोड जयपुर में सायं 4 से 8 बजे तक फागोत्सव मनाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो