scriptनोटबंदी में हुई तस्करों की मौज, राजस्थान के बैंकों में जमा कराए एक-एक हजार के जाली नोट | Fake 1000 rupees deposited in smugglers in rajasthan banks | Patrika News

नोटबंदी में हुई तस्करों की मौज, राजस्थान के बैंकों में जमा कराए एक-एक हजार के जाली नोट

locationजयपुरPublished: Jun 11, 2019 10:44:31 pm

नोटबंदी में प्रदेश के हर जिले के बैंकों में जमा कराए गए जाली नोट

fake 1000 rupees

नोटबंदी में हुई तस्करों की मौज, राजस्थान के बैंकों में जमा कराए एक-एक हजार के जाली नोट

धीरेन्द्र भट्टाचार्य / जयपुर। नोटबंदी के दौरान तस्करों ने एक-एक हजार के जाली नोट प्रदेश के करीब सभी जिलों के बैंकों में जमा करा दिए। तस्करों ने इन नोटों को हाईक्वालिटी प्रेस में छपवाया जिसे बैंककर्मी जमा करते वक्त पहचान तक नहीं पाए। अकेले राजस्थान में एक हजार के कुल करीब 3,987 नोट जमा कराए गए हैं जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है। इसका खुलासा बैंकों की जांच पड़ताल में हुआ है। आरबीआई ने इस मामले में गांधीनगर थाने में 40 एफआईआर दर्ज कराई है।
नोटबंदी के दौरान तस्करों के इस खेल का ही नतीजा है कि नोटबंदी के तीन साल बाद भी जाली नोटों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आंकड़ो के अनुसार तस्करो ने बार्डर से सटे प्रदेश के जिलों में जाली नोटों की खेप जमकर भेजी है। यही वजह है कि पाकिस्तान से सटे जिलों में एक-एक हजार के जाली नोट बैंकों में भी भारी मात्रा में जमा करवाए गए। आरबीआई ने इस साल मई माह में एक हजार के जाली नोटों के मामले में छह ममाले दर्ज करवाए गए हैं।
जाली नोटों के सफाए के लिए नोटबंदी
नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी का उद्देश्य पांच सौ के नोटों को चलन से बाहर करना था। इसके बाद भी तस्करों की ओर से भेजी गई जाली नोटों की हाईक्वालिटी खेप और अलग-अलग सीरिज के हाने से ये आसानी से बाजार में चल गए जिससे नोटबंदी में बैंकों को नुकसान हुआ।
दो हजार के जाली नोट का मामला भी सामने आया

हाल ही नेशनल जांच एजेंसी (एनआईए) ने मार्च में पाकिस्तानी तस्कर रन सिंह को गिरफ्तार कर पाक में दो हजार के जाली नोट छापने की प्रेस का खुलासा किया था। एनआईए की सूचना पर ही पिछले माह नेपाल में भी दो हाजर के जाली नोटों की खेप पकड़ी गई। जाली नोटों की तस्करी में दाउद का भी हाथ बताया गया है।
जिलों के बैंक जहां मिले जाली नोट

अजमेर – 553, चूरू – 449, कोटा- 417, जयपुर- 408, बीकानेर – 405, भरतपुर – 306, सवाईमाधोपुर – 142, चित्तोडगढ़़- 136, झुंझुनू – 101, अलवर – 125, उदयपुर – 121, बाड़मेर- 196, दौसा- 107, बांसवाड़ा- 89, करौली- 69, हनुमानगढ़- 66, भीलवाड़ा- 60, बांसवाड़ा- 59, जैसलमेर- 55, श्रीगंगानगर – 52, झालावाड़- 51, उदयपुर- 41, सिरोही – 37, धौलपुर- 35, अलवर- 32, पाली- 30, श्रीगंगानगर- 29, राजसमंद – 21, डूंगरपुर- 18, जोधपुर- 13, जालौर- 11, झुंझुनू- 10, टोंंक- 8, हनुमानगढ़- 5
मामले की जांच की जा रही है

जाली नोटों के मामले में आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक ओपी कविया की ओर से गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, जिसे जांच के लिए संबंधित जिला पुलिस को भेज दिया गया है।
आनंद श्रीवास्तव, कमिश्नर, जयपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो