scriptऑपरेशन जुबैदा: फर्जी तरीके से लाइसेंस बनवाकर हथियार बेचने वाला इनामी ATS ने दबोचा | fake arms licence and arms selling case , 1 arrested: opration zubeda | Patrika News

ऑपरेशन जुबैदा: फर्जी तरीके से लाइसेंस बनवाकर हथियार बेचने वाला इनामी ATS ने दबोचा

locationजयपुरPublished: Aug 20, 2019 02:04:41 am

Submitted by:

abdul bari

( fake arms licence case ) बनवाने और हथियार रखने को लेकर एटीएस की ओर से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन जुबैदा’ में 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार ( arms dealers arrested ) कर लिया गया है। आरोपी का अजमेर में गन हाउस था। इसके जरिए उसने फर्जी तरीके से लोगों को जम्मू-कश्मीर का अस्थाई नागरिक बताकर लाइसेंस बनवाया और हथियार ( arms supply ) बेचे। एटीएस ( ATS ) अब तक इस ऑपरेशन के तहत 53 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

 fake arms licence case

ऑपरेशन जुबैदा: फर्जी तरीके से लाइसेंस बनवाकर हथियार बेचने वाला इनामी ATS ने दबोचा

जयपुर
अवैध तरीके से हथियार लाइसेंस ( fake arms licence case ) बनवाने और हथियार रखने को लेकर एटीएस की ओर से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन जुबैदा’ में 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार ( arms dealers arrested ) कर लिया गया है। आरोपी का अजमेर में गन हाउस था। इसके जरिए उसने फर्जी तरीके से लोगों को जम्मू-कश्मीर का अस्थाई नागरिक बताकर लाइसेंस बनवाया और हथियार ( arms supply ) बेचे। एटीएस ( ATS ) अब तक इस ऑपरेशन के तहत 53 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अजमेर में गन हाउस संचालक है उस्मान


एटीएस एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया कि फर्जी हथियार लाइसेंस मामले में अजमेर से आरोपी मोहम्मद उस्मान को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद उस्मान पर 25 हजार रुपए का इनाम था। वह लंबे समय से एटीएस से बचने के लिए फरार चल रहा था। अजमेर में उस्मान गन हाउस संचालक है।

फर्जी मुहर और जाली दस्तावेज ( jaipur crime news )


आरोप है कि कूटरचित दस्तावेज और मोहरों का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से जम्मू-कश्मीर का अस्थाई नागरिक बताकर फर्जी आम्र्स लाइसेंस बनवा लेता था। जिसका लाइसेंस हासिल करता था, बदले में उससे मोटी रकम वसूलता था। एटीएस मामले में 53 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और 60 से ज्यादा हथियार भी जब्त कर चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो